कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल नेआपदा पीड़ितों को बांटे चेक

भारत

ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बीते माह अगस्त में आई आपदा से चंद्रेश्वर नगर के वार्ड संख्या 02 में 890 प्रभावित परिवारों को करीब 22 लाख रुपए की राहत राशि के चैक वितरित किये।

सोमवार को चंदेश्वर नगर स्थित सामुदायिक भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंत्री डॉक्टर अग्रवाल ने कहा कि अगस्त माह में अत्यधिक भारी वर्षा के कारण ऋषिकेश विधानसभा में काफी नुकसान निरीक्षण के दौरान देखने को मिला।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि उनके द्वारा मौके पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा भी लिया गया था बताया कि मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों को नुकसान का आकलन कर मुआवजा राशि देने के निर्देश भी दिए थे।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि आपदा की घड़ी में सरकार जनता के साथ खड़ी है। कहा कि चंद्रेश्वर नगर में करीब 9 फुट पानी आने के बाद भी लोगों ने धैर्य रखते हुए एक दूसरे की मदद की। डॉ अग्रवाल ने मौके पर वार्ड संख्या 2 में 890 आपदा से प्रभावित परिवारों को करीब 22 लाख रुपए के आपदा राहत के चेक वितरित किए।

इस मौके पर तहसीलदार चमन, मंडल अध्यक्ष भाजपा ऋषिकेश सुमित पवार जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा कविता साह, पूर्व पालिका अध्यक्ष शंभू पासवान, जिला कार्यालय प्रभारी देवदत्त शर्मा, मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा किशन मंडल, जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा प्रेमनाथ राव, जिला मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा सुजीत यादव आदि उपस्थित रहे।

Share this content:

Previous post

बर्फवारी के बीच तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर कलश स्थापना तथा छतरी जीर्णोद्धार का कार्य संपन्न हुआ।

Next post

कुंजापुरी मेले में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने की शिरकत, युवाओं से की नशे से दूर रहने की अपील

देश/दुनिया की खबरें