Uttarakhand Weather: इन जिलों में बरसेंगे मेघ, अलर्ट जारी

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। राजधानी देहरादून में बादलों ने डेरा डाला हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने आज भी तीन जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि हरिद्वार जिले समेत अन्य जिलों के कुछ इलाकों में भी तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अगले तीन दिन तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इससे मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत मिल सकती है। हालांकि अभी प्रदेश के अधिकांश शहरों में मौसम साफ है लेकिन दोपहर बाद मौसम में बदलाव हो सकता है।

Share this content:

Previous post

प्रेमधाम वर्द्धाश्रम में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बनाया पीएम मोदी का जन्मदिन

Next post

सीएम धामी ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं , कहा-’उनके नेतृत्व में तेजी से प्रगति कर रहा है देश’

देश/दुनिया की खबरें