शहीदों के सपनों को पूरा करना हमारी धामी सरकार की प्राथमिकता : डॉ प्रेमचंद अग्रवाल

कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस पर शहीदों की याद में दीप जलाकर समर्पित किया। उन्होंने बताया कि शहीदों के सपनों को पूरा करना हमारी धामी सरकार की प्राथमिकता है। डॉ अग्रवाल ने अपने निवास स्थान पर उत्तराखंड आंदोलन के दौरान हुए बलिदानों का स्मरण किया और शहीदों द्वारा राज्य के लिए देखे गए खुशहाली और विकास के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर, डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि इन 23 वर्षों में राज्य उन सपनों की पूर्ति की दिशा में आगे बढ़ रहा है। डॉ अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी की धामी सरकार को सराहा देते हुए कहा कि आंदोलनकारियों के सपनों को प्राथमिकता देकर सरकार उन्हें पूरा कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों के लिए राज्य की सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर अपनी रिपोर्ट स्पीकर को सौंपी है। उन्होंने यह भी जताया कि सरकार आंदोलनकारियों के कुर्बानी देने वालों के प्रति आभारी है। इस अवसर पर डॉ अग्रवाल के परिजन और डॉ सुभाष गुप्ता भी मौजूद थे।

Share this content:

Previous post

उत्तराखंड को सौंपा गया 38वें नेशनल गेम्स का फ्लैग, रेखा आर्य ने बताया ऐतिहासिक क्षण

Next post

तीन दिवसीय उत्तराखण्ड यात्रा के पश्चात वापस दिल्ली रवाना हो गईं राष्ट्रपति, मेयर सुनील उनियाल गामा ने किया विदा।

देश/दुनिया की खबरें