मंत्री अग्रवाल ने आपदा प्रभावितों को बांटे लाखों रुपए के चेक

ऋषिकेश । क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बीते महीने अगस्त में आयी एक प्राकृतिक आपदा के कारण मंशा देवी वार्ड नंबर 37 में 800 प्रभावित परिवारों के लिए लगभग 20 लाख रुपए की राहत राशि के चेक वितरित किए।

 

रविवार को, मंशा देवी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंत्री डॉ. अग्रवाल ने यह बताया कि अगस्त महीने में हुई अत्यधिक भारी वर्षा के कारण, ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ, जिसका निरीक्षण किया गया था।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि उनके द्वारा मौके पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा भी लिया गया था बताया कि मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों को नुकसान का आकलन कर मुआवजा राशि देने के निर्देश भी दिए थे।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि आपदा की घड़ी में सरकार जनता के साथ खड़ी है। कहा कि लोगों की प्रसंशा करते हुए कहा कि आपदा की घड़ी में सभी ने धैर्य रखते हुए एक दूसरे की मदद की। डॉ अग्रवाल ने मौके पर वार्ड संख्या 37 में 800 आपदा से प्रभावित परिवारों को करीब 20 लाख रुपए के आपदा राहत के चेक वितरित किए।

इस मौके पर तहसीलदार चमन, मंडल अध्यक्ष भाजपा वीरभद्र सुरेंद्र सिंह, राज्य आंदोलनकारी सरोज डिमरी, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष निर्मला उनियाल, पार्षद विजेंद्र मोंगा, गढ़वाल मंडल प्रदेश संयोजक युवा मोर्चा संजीव कुमार, मण्डल उपाध्यक्ष विजय जुगलान, मण्डल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अनिल कुमार, गीता मित्तल, पूनम डोभाल, समाजसेवी मानवेन्द्र कंडारी, पार्षद वीरेंद्र रमोला, ममता सकलानी आदि उपस्थित रहे।

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें