अंबेडकर जयंती पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा साहब को अर्पित किये श्रद्धासुमन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उनका स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया है।

बुधवार को उन्होंने अपने शासकीय आवास पर अंबेडकर जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। सीएम धामी ने अपनी सोशल मिया पोस्ट पर लिखा कि सामाजिक उत्थान हेतु अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले भारतीय संविधान के शिल्पी “भारत रत्न” डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

ज्ञात हो कि आज बुधवार को डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई जा रही है। अंबेडकर एक बहुत बड़े अर्थशास्त्री, न्यायविद, राजनीतिज्ञ, समाज सुधारक और राजनीतिक नेता थे। उन्होंने ने दलित जाति के लिए काफी काम किया। वह समाज से भेदभाव को खत्म करना चाहते थे। इस नेता ने दलित बौद्ध आंदोलन के लिए लोगों को जागरूक किया और समाज में अछूतों को लेकर हो रहे भेदभाव के खिलाफ अभियान चलाया था। भीमराव अंबेडकर की मृत्यु 06 दिसम्बर 1956 को हुई थी, इसलिए आज उनकी पुण्यतिथि मनाई जा रही है।

Share this content:

Previous post

उत्तराखंड राज्य कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जनहित में तमाम बड़े फैसले लिए गए।

Next post

राजधानी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जिलाधिकारी सोनिका ने निर्देश दिए – सभी बिजली लाइन भूमिगत होंगी

देश/दुनिया की खबरें