प्री-वेडिंग शूट में जलस्तर ने दाला जीवन का सामना: ऋषिकेश गंगा घातक प्रवाह में

ऋषिकेश  -गंगा के बीच प्री-वेडिंग शूट के दौरान दिल्ली से आए युगल का जीवन खतरे में पड़ गया। गंगा का जलस्तर बढ़ने से दोनों नदी के बीच एक पत्थर पर फंस गए। कुछ ही देर में जलस्तर इतना ज्यादा बढ़ गया तो दोनों बहने लगे। गनीमत रही कि राफ्टिंग व कैंप संचालकों की नजर उन पर पड़ गई और उन्होंने राफ्ट की मदद से दोनों को बचा लिया। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना को मोबाइल फोन में कैद कर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।
एसडीआरएफ के मुताबिक, दिल्ली निवासी मानस और अंजलि प्री-वेडिंग शूट के लिए ऋषिकेश आए थे। दोनों ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर ब्यासी से पहले माला खूंटी पुल पर शूटिंग करा रहे थे। फोटोग्राफर ने उन्हें तस्वीरें लेने के लिए गंगा किनारे एक पत्थर पर बिठा दिया। इसी बीच गंगा का जलस्तर बढ़ जाने से युगल नदी में फंस गया। कुछ ही पलों में पानी पत्थर के ऊपर से बहने लगा। यह देखकर युगल मदद के लिए चीखने-चिल्लाने लगा।

Share this content:

Previous post

मुख्यमंत्री ने साध्वी ऋतंभरा के षष्ठिपूर्ति महोत्सव में भाग लेकर उन्हें शुभकामना दी और सुदीर्घ जीवन की कामना की।

Next post

उत्तराखंड में पहला कोरोना संक्रमित,77 वर्षीय बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि की गई

देश/दुनिया की खबरें