चीला बैराज रोड दुर्घटना: महिला वार्डन लापता, 4 वन अधिकारियों की मौत, एक्सिडेंट की जांच जारी

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत चीला बैराज रोड पर एक जीप का टायर फट जाने से जीप पेड़ से टकरा गई। बताया जा रहा है कि जीप सवार चीला वन विभाग रेंजर, वन दरोगा सहित 4 लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई।

जीप में 10 लोग सवार बताए जा रहे है। जिसमें एक महिला वार्डन सहित दो लापता बताए जा रहे हैं जबकि चार अन्य को घायल अवस्था में उपचार के लिए एम्स अस्पताल ऋषिकेश भेजा गया है।

d1c3dedc-54a6-49c4-9464-c5fb8eb833d3 चीला बैराज रोड दुर्घटना: महिला वार्डन लापता, 4 वन अधिकारियों की मौत, एक्सिडेंट की जांच जारी

 

 

 

मिली जानकारी के अनुसार वन अधिकारी चीला बैराज से ऋषिकेश की और जीप से आ रहे थे कि बैराज से ढाई सौ मीटर ऋषिकेश की और आते हुए जीप का टायर फट गया, और जीप अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिसकी सूचना पर थाना लक्ष्मण झूला पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिन्होंने जीप के अंदर से चीला रेंज के रेंज अधिकारी शैलेश घिल्डियाल, वन दरोगा, सैफ अली,डिप्टी रेंजर प्रमोद ध्यानि, कुलराज सिंह को बाहर निकाला जिनकी घटना स्थल पर मौत हो गई।
जबकि एक महिला वार्डन अलोकी सहित दो लोग लापता हैं आशंका जताई जा रही है की टक्कर लगने के बाद महिला वार्डन आलोकी और अन्य एक चीला नहर मे गिर गए हैं। वंही अन्य चार को घायल अवस्था में उपचार हेतु एम्स अस्पताल भेजा गया है।

Share this content:

Previous post

बीकेटीसी में वित्तीय पारदर्शिता में कार्यवाही की गई, वर्षों से लंबित योजनाओं पर तेजी से काम शुरू

Next post

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने एसडीआएफ एवं आईटीबीपी के साथ स्वच्छता अभियान चलाया

देश/दुनिया की खबरें