बदरी- केदार दर्शन को पहुंचे प्रदेश के राज्यपाल लेप्टिनेंट जनरल गुरुमीत सिंह

केदार

केदारनाथ/ बदरीनाथ: 12 मई। प्रदेश के राज्यपाल लैप्टिनेंट जनरल ( अवकाश प्राप्त) गुरुमीत सिंह ने आज प्रात: श्री केदारनाथ धाम के दर्शन किये अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह पहले श्री केदारनाथ धाम पहुंचे पूजा-दर्शन के बाद पूर्वाह्न 11 बजे बदरीनाथ दर्शन को आये। भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये जहां श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेद्र अजय ने उनका स्वागत किया दर्शन के बाद प्रसाद भेंट किया। सिंहद्वार पर उन्होने फोटो भी खिंचवाई और जय बदरी विशाल का उदघोष किया।

ad7a2b16-ab06-4aed-ba25-ddddc5e0cd59 बदरी- केदार दर्शन को पहुंचे प्रदेश के राज्यपाल लेप्टिनेंट जनरल  गुरुमीत सिंह
इस अवसर पर संस्कृति एवं कला परिषद‌ उपाध्यक्ष मधु भट्ट, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना,मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार मंदिर समति सदस्य वीरेंद्र असवाल आदि मौजूद रहे।

प्रेषक मीडिया प्रभारी बीकेटीसी

Share this content:

Previous post

विधि-विधान से खुले विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट, दस हजार से अधिक श्रद्धालु मौजूद रहे।

Next post

सुप्रसिद्ध जागर गायिका बसंती बिष्ट ने श्री दरबार साहिब में टेका माथा,सज्जादे गद्दी नशीन महंत देवेन्द्र दास से किया आशीर्वाद प्राप्त

देश/दुनिया की खबरें