उत्तराखंड
BREAKING NEWS UTTARAKHAND KI KHABRE, Breaking uttarakhand news in Hindi, FEATURED LATEST UTTARAKHAND NEWS IN HINDI, HINDI SAMACHAR OF UTTARAKHAND, LIVE TODAY UTTARAKHAND NEWS, Uttarakhand latest news in Hindi, उत्तराखंड न्यूज, उत्तराखंड लाइव न्यूज़ DEHRADUN, उत्तराखण्ड समाचार - UTTARAKHAND NEWS, हिंदी समाचार उत्तराखंड न्यूज़
Memoirs Publishing Team
शिविर:निशुल्क मल्टीस्पेश्यिलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर में 221 रोगी हुए लाभान्वित
देहरादून। हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड व मुख्य चिकित्सा कार्यालय हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में सीएचसी खानपुर में निशुल्क आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें करीब 221 से ज्यादा रोगियों ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया।
हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस) जौलीग्रांट के कम्युनिटी मेडिसिन की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खानपुर (हरिद्वार) में निशुल्क आयुष्मान आरोग्य जांच शिविर आयोजित किया गया। एचआईएमएस के प्राचार्य डॉ. ऐके देवरारी के दिशा निर्देशन में आयोजित शिविर में कम्यूनिटी मेडिसिन से कैम्प समन्वयक डॉ. नेहा शर्मा, जनरल मेडिसिन विभाग से डॉ. चंदन गोयल, बाल रोग विभाग से डॉ. मनजोत कौर, नेत्र रोग विभाग से डॉ. सिमरन सोनी, सोनिया बौध स्त्री रोग विभाग से डॉ. सुमिता मल्होत्रा, डेंटल सर्जरी से डॉ. संजीवा कुमार, हड्डी रोग विभाग से डॉ. सुकांत तोमर, मनोरोग से डॉ. अंशु प्रसाद ने स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे करीब 221 रोगियों की स्वास्थ्य जांच कर उचित परामर्श दिया। कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष व नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में आए रोगियों का पंजीकरण, परामर्श सहित शुगर, बीपी, हिमाग्लोबिन सहित विभिन्न जांचों सहित निशुल्क दवा भी वितरित की गयी। डॉ. निहारिका वर्मा ने बताया कि माता के स्वास्थ्य, बाल पोषण और मानसिक स्वास्थ्य जैसे विषयों पर लोगों से चर्चा की गयी। स्वास्थ्य शिविर के संचालन में एमबीबीएस प्रशिक्षु मुस्कान जैन, प्रियांशी गुप्ता, प्रभात पंवार, प्रीत कंवल शर्मा ने अपना सहयोग दिया
Share this content: