घोषणा:मुख्यमंत्री धामी राज्य स्थापना दिवस पर UCC बिल की कर सकते हैं घोषणा

Ankita Murder Case

देहरादून। उत्तराखंड देश का पहला राज्य बनने जा रहा है जिसमें यूसीसी बिल लागू होने जा रहा है, आज कमेटी ने अपनी फाइनल रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दी है।

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री धामी राज्य स्थापना दिवस पर इसकी घोषणा कर सकते हैं,इससे पहले विधिक राय के लिए बिल को भेजा जाएगा जो मात्र औपचारिकता भर है।

गौरतलब है कि यूसीसी लागू करने को लेकर बनी कमेटी की अंतिम बैठक गत सात अक्‍टूबर को हुई थी। बैठक में यूसीसी रिपोर्ट के फाइनल ड्राफ्ट पर गंभीरता से चर्चा की गई। यूसीसी में हिमालयी राज्य में विवाह,तलाक, लिव-इन, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र या वसीयत के पंजीकरण से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बारीकियों पर चर्चा की गई ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने चुनाव से पहले वादा किया था की सरकार बनाने के बाद हम यूसीसी लाएंगे. 7 फरवरी 2024 को यह बिल पास हो गया ,12 मार्च 2024 माननीय राष्ट्रपति महोदय की स्वीकृति के बाद यह पारित हो गया । अब जल्द ही इसे लागू किया जा रहा है

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें