प्रभारी:कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला को बनाया गया केदारनाथ विधानसभा चुनाव में सह प्रभारी

ऋषिकेश। महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश सिंह ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ऋषिकेश कांग्रेस विधानसभा के 2022 के प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है । बताया कि जयेन्द्र रमोला पूर्व में भी अन्य प्रदेशों में लोकसभा व विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रभारी व सह प्रभारी के तौर पर ज़िम्मेदारी निभा चुके हैं ।
यह ऋषिकेश कांग्रेस के लिये हर्ष का विषय है कि कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला को केदारनाथ सहप्रभारी नियुक्त किया गया है, उनकी नियुक्ति से केदारनाथ विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी को लाभ मिलेगा और काग्रेस बड़े अंतर से चुनाव जीतेगी । राकेश सिंह ने प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, सह प्रभारी प्रगट सिंह व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया है।

WhatsApp-Image-2024-10-27-at-21.20.25_2f361129-227x300 प्रभारी:कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला को बनाया गया केदारनाथ विधानसभा चुनाव में सह प्रभारी

Share this content:

Previous post

शुभकामनायें:मंत्री डॉ अग्रवाल की मुख्यमंत्री से भेंट, राज्य स्थापना दिवस सहित दीपोत्सव की दी शुभकामनायें

Next post

देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत सर्वे चौक राष्ट्रीय ध्वज स्मारक एवं घंटाघर पल्टनबाज़र मुख्य प्रवेश द्वार का श्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री , उत्तराखण्ड जी द्वारा किया गया लोकार्पण

देश/दुनिया की खबरें