उत्तराखंड
BREAKING NEWS UTTARAKHAND KI KHABRE, Breaking uttarakhand news in Hindi, FEATURED LATEST UTTARAKHAND NEWS IN HINDI, HINDI SAMACHAR OF UTTARAKHAND, LIVE TODAY UTTARAKHAND NEWS, Uttarakhand latest news in Hindi, उत्तराखंड न्यूज, उत्तराखंड लाइव न्यूज़ DEHRADUN, उत्तराखण्ड समाचार - UTTARAKHAND NEWS, हिंदी समाचार उत्तराखंड न्यूज़
Memoirs Publishing Team
आगाज:SGRRU आईएमएण्डएचएस में एथलीटिका-2024 का रंगारंग आगाज़
देहरादून। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ (एसजीआरआर आईएमएण्डएचएस) की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एथलीटिका का सोमवार को रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के पहले दिन 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, रिले रेस व रस्साकशी प्रतियोगिताएं हुईं। दो दिवसीय प्रतियोगिता में एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं शारीरिक दक्षता का परिचय देंगे।
सोमवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के खेल मैदान पर एथलीटिका -2024 का शानदार आगाज हुआ। मुख्य अतिथि वरिष्ठ कार्डियोजिस्ट डाॅ सलिल गर्ग, सलाहकार माननीय चेयरमैन, श्री महंत इन्दिरेश अस्प्ताल, डाॅ अशोक नायक, प्राचार्य एसजीआरआर इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ एवम् एथलीटिका के चेयरपर्सन डाॅ संजय साधु ने संयुक्त रूप से किया।
डाॅ सलिल गर्ग ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन एवम् व्यक्तित्व का महत्वपूर्णं हिस्सा हैं। नेशनल मेडिकल कमीशन ने भी खेलकूद प्रतियोगिताआंे को मेडिकल काॅलेजों में अन्य महत्वपूर्णं गतिविधियों का अहम हिस्सा बनाया है। डाॅ अशोक नायक ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता केवल एक गतिविधि मात्र नहीं है। यह छात्र-छात्राओं के अनुशासन, खेल भावना एवम् शारीरिक दक्षता को भी परिलक्षित करता है। डाॅ संजय साधू चेयरपर्सन एथलीटिका ने सभी खिलाड़ियों एवम् प्रतियोगिताओं का परिचय देते हुए एथलीटिका का खेल कलेंण्डर सांझा किया। प्रति कुलपति एसजीआरआर विश्वविद्यालय डाॅ कुमुद सकलानी ने कहा है कि शारीरिक एवम् मानसिक स्वास्थ्य के लिए छात्र-छात्राओं को शारीरिक गतिविधियों जैसे खेलकूद में संलिप्तता महत्वपूर्णं है। प्रखर एवम् निवेदिता ने मंच संचालन किया।
बालक वर्ग 100 मीटर फर्राटा दौड में एमबीबीएस 2020 बैच के आयुष उनियाल अव्वल रहे। बालिका वर्ग 100 मीटर फर्राटा दौड़ का खिताब एमबीबीएच 2021 बैच की प्रणवी शर्मा ने जीता। बालक वर्ग 800 मीटर दौड में अनस अहमद एमबीबीएस 2020 बैच ने ट्राफी जीती। बालक वर्ग में रिले रेस में एमबीबीएस 2020 बैच के रुद्राक्ष, अनस, अश्विन आयुष की जोड़ी अव्वल रही, बालिका वर्ग रिले रेस में एमबीबीएस 2021 बैच की प्रणवी, अक्षिता, ईशा, निवेदेता की जोड़ी अव्वल रही। रस्साकशी बालक वर्ग में एमबीबीएस 2020 बैच सिरमौर रहा, बालिका वर्ग में भी एमबीबीएस 2020 की छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर खिताब पर कब्जा जमाया। स्पोर्टस एथलीटिका खेल समिति से खेल अधिकारी सत्य प्रकाश जोशी, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ उत्कर्ष शर्मा, डाॅ पुनीत ओहरी, डाॅ निधि जैन, डाॅ ललित कुमार वाष्र्णेय, डाॅ पंकज मिश्रा, डाॅ वाणी शर्मा, डाॅ शाह आलम, डाॅ रण्धीर सिंह बिष्ट, डाॅ निधि शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
Share this content: