रोष:यंहा बंद हुआ खनन कार्य,संतो मे है रोषव्याप्त

 

पंकज कौशिक

हरिद्वार। सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश की वार्षिक गंगा बंदी के दौरान किये जा रहे कार्य और गंगा से पोकलैंड और जेसीवी से खनिज सामग्री निकाले जाने को लेकर मातृ सदन के संतों ने हंगामा करते हुए धरना देकर कार्य को बंद करवा दिया, सिचाई विभाग द्वारा गंगनहर के स्केप चैनल में विभाग द्वारा मलबा हटाने के लिए पोकलैंड मशीन और जेसीवी को लगाया गया था इसपर गंगा के लिए आंदोलन करने वाले मातृ सदन के संतों ने मौके पर पहुँच कर गंगा के स्केप चैनल से पोकलैंड मशीने ओर डम्पर हटाने की मांग की, करीब दो घंटे तक घाट पर धरने पर बैठेने पर सिंचाई विभाग यूपी के एसडीओ मौके पर पहुँचे और इस दौरान संतों और अधिकारी के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई। फिलहाल मौकेपर कार्य बंदकर दिया गया है,
सिंचाई विभाग का कहना है कि विभाग द्वारा नियमतः परमिशन के साथ कार्य किया जा रहा और स्केप चैनल में जमा सामग्री को निकाला जा रहा है और सन्तों में हाई कोर्ट का आदेश उपलब्ध करवाया है उसको देखने के बाद निर्णय किया जाएगा , जबकि संत नकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए इस काम को गलत बता रहे है और काम नही रोके जाने पर इसे कोर्ट ले जाने की बात कह रहे है

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें