बड़ी खबर:UKSSSC तीन भर्ती परीक्षाओं की तिथि बदली, जानिए कौन सी और कब?

27 जनवरी से बदलेगा शेयर बाजार का नियम, जानें इसका आम निवेशकों पर क्या असर पड़ेगा?

देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने तीन

भर्ती परीक्षाओं की तिथियां बदल दी हैं। बाकी परीक्षाओं की तिथि पूर्ववत रहेंगी। आयोग से जारी सूचना के मुताबिक, अनुदेशक इंप्लाइबिलिटी स्किल की परीक्षा एक दिसंबर के बजाय 11 दिसंबर को दोपहर तीन से शाम पांच बजे की पाली में होगी।

अनुदेशक पेंटर जनरल की परीक्षा दो दिसंबर के बजाय एक दिसंबर को दोपहर 12 से दो बजे के बीच होगी। अनुदेशक सर्वेयर की परीक्षा 13 दिसंबर के बजाय दो दिसंबर को दोपहर तीन से शाम पांच बजे की पाली में होगी।

Share this content:

Previous post

सुविधा:ऋषिकेश अस्पताल ब्लड बैंक यूनिट के लिए डीएम ने 04 लैब टैक्निशियन व 04 लैब सहायक किए तैनात

Next post

शुभकामनायें:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेशवासियों को दी इगास पर्व की शुभकामनायें

देश/दुनिया की खबरें