मुलाक़ात:बजरंग दल मिला महिला आयोग अध्यक्ष से, रखी ये मांग

ऋषिकेश। बजरंग दल ने सैलून और टेलर की दुकानों में महिला कारीगरों को नियुक्त करने की मांग उठाई है। मामले में बजरंग दल के विभाग संयोजक नरेश उनियाल ने महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। जिसके माध्यम से उन्होंने कहा कि बिगत कई माह से क्षेत्रों मे टेलर व सैलून की दुकानों में कार्य कर रही हिंदू के साथ मुश्लिम युवकों द्वारा छेड़छाड़ व अश्लील करने की घटनाएं सामने आई है। ऐसे में टेलर का कार्य करने वाले टेलरों द्वारा नाप लेने के बहाने उनके साथ छेड़छाड़ की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। उनियाल ने आयोग अध्यक्ष से मामले का संज्ञान लेने के साथ ही सैलून व टेलर की दुकानों में महिला कारीगरों को कार्य पर रखने की मांग की है। मामले में आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में रामजीत राजभर, अनुज कुमार, अंकित, श्लोक गौड़, शिवम, शुभम नौटियाल, गौरव जुयाल, मोहन, अनिल सिंह, अनुराग आदि शामिल रहे।

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें