श्री केदारनाथ यात्रा के समापन अवसर पर बीकेटीसी अध्यक्ष सहित जिलाधिकारी को किया सम्मानित।

केदारनाथ धाम: 3 नवंबर। श्री केदारनाथ धाम यात्रा के समापन अवसर कपाट बंद होने के बाद केदारनाथ धाम में आज हक-हकूकधारी पंचगांई समिति उखीमठ द्वारा श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय को यात्रा व्यवस्थाओं के व्यापक सुधार तथा तीर्थयात्रियों को सरल सुगम दर्शन व्यवस्था किये जाने हेतु सम्मानित किया गया।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया कि जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग डा. सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे सहित बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल को यात्रा व्यवस्थाओ में योगदान हेतु अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पंचगाई समिति उखीमठ अध्यक्ष रघुवीर पुष्पवान, धर्मेंद्र तिवारी संरक्षक राजकुमार तिवारी केदारनाथ मंदिर प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, प्रदीप सेमवाल,अरविंद शुक्ला कुलदीप धर्म्वाण, प्रबल सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

Share this content:

Previous post

दर्शन:श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे भाजपा नेता मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

Next post

जय बाबा केदार के जयघोष के साथ ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हुए।

देश/दुनिया की खबरें