सादगी:दिल्ली से लौटते वक्त अपने पुराने आशियाने क्षेत्र मे रुके CM पुष्कर सिंह धामी, पुरानी यादें हुई ताज़ा

दिल्ली से देहरादून लौटने के दौरान CM पुष्कर सिंह धामी ने अचानक अपना काफिला अपने पुराने निवास स्थल यमुना कॉलोनी के चौक पर रोक दिया और पुराने परिचित दुकानदारों-लोगों से आत्मीयता संग मिल के उनको न सिर्फ हैरान और खुश किया बल्कि उनकी कुशलक्षेम भी की। मुख्यमंत्री बनने से पहले के दिनों की याद ताजा करते हुए स्थानीय जान-पहचान की दुकानों से खरीदारी भी की। आज ही उन्होंने Doctors की टीम को गैरसैण Block के सारकोट में शहीद सैनिक की मां का स्वास्थ्य जाँचने भेजा।

मुख्यमंत्री का यमुना कॉलोनी में अपने सियासी संघर्ष के दिनों से सरकार आवंटित Flat है। यहीं उन्होंने साधारण आवास पर सालों गुजारे हैं। कॉलोनी के बाहर के छोटे से बाजार और दुकानों के तकरीबन सभी लोग उनको अच्छे से तभी से पहचानते हैं। PSD ने जब उपकर पान भंडार में कदम रखा तो ‘ राजेश कुमार ‘ राजू भैया’ से भी मुलाकात हो गई।

मुख्यमंत्री को अपने बीच पा कर राजेश कुमार भावुक नज़र आए। CM ने अन्य लोगों से भी मुलाकात कर उनके हाल चाल जाना। लगे हाथों सरकार की विभिन्न योजनाओं का फीडबैक भी लिया। पुष्कर को इस तरह सामान्य शख्स की तरह पुराने अंदाज में देख भीड़ जमा हो गई थी।

CM को मालूम चला कि गैरसैंण ब्लॉक के सारकोट में शहीद सैनिक वासुदेव सिंह की मां माहेश्वरी देवी का स्वास्थ्य बहुत कहराब है। उन्होंने तत्काल परीक्षण के लिए Doctors भेजे और उनकी जांच करने के साथ ही ईलाज भी किया। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी संदीप तिवारी को इस संबंध में नियमित फॉलोअप करने को कहा। DM ने कहा कि जरूरत हुई तो जिला चिकित्सालय से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम सारकोट भेजी जाएगी।

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें