उत्तराखंड
BREAKING NEWS UTTARAKHAND KI KHABRE, Breaking uttarakhand news in Hindi, FEATURED LATEST UTTARAKHAND NEWS IN HINDI, HINDI SAMACHAR OF UTTARAKHAND, LIVE TODAY UTTARAKHAND NEWS, Uttarakhand latest news in Hindi, उत्तराखंड न्यूज, उत्तराखंड लाइव न्यूज़ DEHRADUN, उत्तराखण्ड समाचार - UTTARAKHAND NEWS, हिंदी समाचार उत्तराखंड न्यूज़
Memoirs Publishing Team
एसजीआरआरयू की भूमि अधिग्रहण मामलें पर संगतों में रोष
देहरादून। पूर्व डीजीपी प्रेमदत्त रतूड़ी ने भू-माफियाओं के साथ मिलकर श्री गुरु राम राय इण्टर काॅलेज की जमीन को कब्जाना चाहते हंै। यह मामला क्षेत्र मंे सुर्खियां बना हुआ है। सन् 1950 में स्थापित श्री गुरु राम राय इण्टर कॉलेज भोगपूर, देहरादून के क्रीडा स्थल (खेल मैदान) को कब्जाने की वह कोशिश कर रहे हैं। एसजीआरआर स्कूल प्रबन्धन और श्री दरबार साहिब की संगतों ने इस घटनाक्रम में गहरा रोष व्यक्त किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्कूल की एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं होने देंगे।
श्री गुरु राम राय दरबार साहिब द्वारा ग्रामीण और निर्धन छात्रों को गुणवत्तापरक शिक्षा देने के उद्देश्य से सन् 1950 में भोगपुर व रानीपोखरी क्षेत्रवासियों के लिए स्कूल खोला गया था। जिसके लिए 11.5 बीघा जमीन श्री प्रेमदत्त रतूड़ी पूर्व डीजीपी उत्तराखण्ड के दादाजी ने दान दी थी। जिसमें वर्तमान समय में विद्यालय का लिए खेल मैदान संचालित है। स्कूल के स्थापना को लगभग 75 वर्ष हो गये हैं और अब अचानक श्री प्रेमदत्त रतूड़ी उस जमीन को भू-माफियाओं को बेचना चाहते हैं। जबकि स्कूल के विद्यार्थी इस मैदान पर खेलते हैं और अन्य शैक्षणिक कार्य इसमें होते हैं।
अचानक से कुछ समय पहले श्री प्रेम दत्त रतूड़ी, उनके पुत्र व कुछ भू-माफियाओं को लेकर प्रधानाचार्य को डराने-धमकाने लगे कि में उत्तराखण्ड पुलिस का डीजीपी रहा हूं तो मैं 2 मिनट में आपको जेल में डाल दूंगा और उनके साथ आये कुछ भू-माफियाओं ने बच्चों के खेल के मैदान में कब्जा करने की नियत से ट्रैक्टर व जे०सी०बी० चला दिया जिससे कि स्कूल के अध्यापकों, छात्र-छात्राओं व भोगपुर क्षेत्र के ग्रामीणों व श्री दरबार साहिब के सेवकों व संगतों में भारी आक्रोश है।
दिनांक 31.12.2024 को श्री दरबार साहिब के सेवकों द्वारा पुरानी बाउण्ड्रीवॉल की मरम्मत की गई और उसको ऊँचा किया गया जिससे कि असामाजिक तत्व स्कूल परिसर में न आ सकें और छात्र-छात्राओं के साथ कुछ गलत न करें। 31 दिसम्बर की रात को श्री प्रेमदत्त रतूड़ी व उनके पुत्र व भू-माफियाओं ने रात में निर्माणाधीन बाउण्ड्रीवॉल को गिरा दिया। उक्त स्थान पर संस्थान द्वारा दोपहर में पुलिस की मैजूदगी में बाउण्ड्रीवॉल की मरम्मत का कार्य सम्पन्न कराया गया और दोनों पक्षों को यथावत स्थिति बनाने कि लिए कहा गया।
गौरतलब है कि विद्यालय की स्थापना को 75 वर्ष हो गये है और इस भूमि के कागजों की खोज जारी है। ये सर्वविदित है और पूर्व भोगपुर क्षेत्र के लोग जानते हैं विद्यालय व खेल मैदान इतने समय से बिना किसी विघ्न बाधा के चल रहा था और स्थापना काल 1950 से अब तक किसी ने भी इन 75 वर्षों में विद्यालय के खेल मैदान व जमीन पर कब्जा करने की कोशिश नहीं की।
पूर्व डीजीपी प्रेमदत्त रतूड़ी, उनके पुत्र व भू-माफियाओं ने धार्मिक संस्थान की जमीन को हडपने के लिए किया गया यह कार्य पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है, पूर्व डीजपी प्रेमदत्त रतूड़ी अपने सेवाकाल के दौरान कई घोटालों में काफी विवादित रहे है। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने इस घटना की कड़ी निन्दा की है और शासन से इन भू-माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
Share this content: