उत्तराखंड
BREAKING NEWS UTTARAKHAND KI KHABRE, Breaking uttarakhand news in Hindi, FEATURED LATEST UTTARAKHAND NEWS IN HINDI, HINDI SAMACHAR OF UTTARAKHAND, LIVE TODAY UTTARAKHAND NEWS, Uttarakhand latest news in Hindi, उत्तराखंड न्यूज, उत्तराखंड लाइव न्यूज़ DEHRADUN, उत्तराखण्ड समाचार - UTTARAKHAND NEWS, हिंदी समाचार उत्तराखंड न्यूज़
MP Team
ग्रासरूट:मुनिकीरेती में नीलम बिजल्वाण मजबूत,मिल रहा समर्थन
टिहरी। नगर पालिका मुनिकिरेती में अध्यक्ष पद के लिए एक निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजलवान चुनावी मैदान में है। निकाय चुनाव में जहां कांग्रेस और भाजपा अपने जोड़ तोड़ मे लगे हैं वंही नीलम की दावेदारी एकतरफा चल रही है। उनकी जीत को सुनिश्चित करने के लिए नारी शक्ति भी प्रचार प्रसार में जुटी है। प्रत्याशी नीलम के पक्ष मे आ रहे लोगों से राष्ट्रीय दल मे बौखलाहट भी है। बिजलवान आज चुनावी कार्यालय खोलकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं।
नीलम संग उनके समर्थक एक ओर जहां साल की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ जनसम्पर्क औऱ सभाएँ कर रहे हैं,वहीं, उनकी की कई टीमें अलग- अलग क्षेत्र में उनके पक्ष मे वोट की अपील कर रही हैं। उनके पक्ष मे महिलाओं की एक टीम बीते कई दिनों से प्रचार प्रसार में डटी हुई हैं, जो हर क्षेत्र में घर-घर जाकर एक-एक व्यक्ति से मिलकर उनके क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी लेते हुए उससे निजात दिलाने के प्रण और आश्वासन के साथ उस क्षेत्र के विकास के विकास के लिए प्रतिब्ध होने की बात कह रही हैं।
Share this content: