उत्तराखंड
BREAKING NEWS UTTARAKHAND KI KHABRE, Breaking uttarakhand news in Hindi, FEATURED LATEST UTTARAKHAND NEWS IN HINDI, HINDI SAMACHAR OF UTTARAKHAND, LIVE TODAY UTTARAKHAND NEWS, Uttarakhand latest news in Hindi, उत्तराखंड न्यूज, उत्तराखंड लाइव न्यूज़ DEHRADUN, उत्तराखण्ड समाचार - UTTARAKHAND NEWS, हिंदी समाचार उत्तराखंड न्यूज़
Memoirs Publishing Team
श्रीमहंत इन्दिरेश अस्पताल में धूमधाम से मनाया नववर्ष
देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में डाॅक्टरों, नर्सिंग स्टाफ व सहायक स्टाफ ने नया साल धूमधाम के साथ स्वागत किया। नए साल के पहले दिन केक काटकर एक दूसरे को नववर्ष-2025 की शुभकामनाएं दीं। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने अस्पताल के सभी डाॅक्टरों एवम् स्टाफ को नववर्ष की बधाई दी।
बुधवार को श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के ’हीलिंग पार्क’ में ’फस्र्ट डे-2025’ कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के प्राचार्य डाॅ अशोक नायक, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ उत्कर्ष शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अजय पंडिता, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ गौरव रतूड़ी तथा नर्सिंग अधीक्षक अनीस एम.एस. ने केक काटकर किया।
इस अवसर पर डाॅ अशोक नायक ने कहा नया साल आप सभी के जीवन मंे खुशियां लेकर आए। डाॅ उत्कर्ष शर्मा ने कहा कि नये साल हम नए संकल्पों के साथ चलने को तैयार हैं। चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अजय पंडिता ने सभी स्टाफ का आह्वान किया कि आज साल के पहले दिन हम सभी संकल्प लें कि सेवा ही हमारा धर्म है। इस धारणा के साथ हम सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। मंच संचालन सिमरन अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर डाॅ ललित कुमार वाष्र्णेय, डाॅ आर.पी.सिंह, डाॅ अशोक स्वामी, डिप्टी नर्सिंग अधीक्षक विशाल राज, हरिशंकर गौड, मान्वेन्द्र सिंह रावत सहित अस्पताल के डाॅक्टर एवम् नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे।
-ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर्स के साथ मनाया जश्न साहस और संकल्प की मिसाल
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के कैंसर विभाग ने, ब्रेस्ट सर्जन्स ऑफ इंडिया की एसोसिएशन और कमलेश कैंसर फाउंडेशन के साथ मिलकर ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर्स के लिए एक खास नए साल का जश्न आयोजित किया।
यह कार्यक्रम उन लोगों की ताकत और संकल्प को सलाम करता है जिन्होंने ब्रेस्ट कैंसर का सामना किया है।
यह जश्न नए साल के पहले दिन मनाया गया जिसमें 60 ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर्स, डॉक्टर्स और समर्थक एक साथ आए। इस दिन को उनकी कैंसर पर जीत और सामुदायिक सहयोग को मजबूत करने के लिए समर्पित किया गया था। इस सभा ने सर्वाइवर्स को अपने अनुभव साझा करने और अपनी कठिन यात्राओं को बताने का मंच प्रदान किया।
डॉ. पंकज गर्ग, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के कैंसर विशेषज्ञ, ने कैंसर से लड़ने में समुदाय और परिवार के समर्थन की महत्वपूर्णता पर बल दिया। उन्होंने कहा, आज का जश्न केवल उत्सव ही नहीं बल्कि उन सभी के साहस की याद दिलाने का भी अवसर है जिन्होंने इस कठिन लड़ाई को झेला है। यह हमें उनका साथ देने की हमारी प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करने का मौका देता है। उन्होंने कैंसर रोगियों की देखभाल में केयरगिवर्स की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया।
इस कार्यक्रम में प्रेरक भाषण, सर्वाइवर्स की कहानियां, और ब्रेस्ट कैंसर की रोकथाम और जल्दी पहचान के तरीकों पर चर्चा हुई। प्रतिभागियों ने मानसिक और सामान्य स्वास्थ्य को सुधारने के लिए इंटरैक्टिव सत्रों में भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम आशा के संदेश के साथ समाप्त हुआ, जिसमें सर्वाइवर्स और उनके परिवार स्वास्थ्य और खुशी के वर्ष की उम्मीद कर रहे थे, कमलेश कैंसर फाउंडेशन और उसके साझेदारों के निरंतर समर्थन के साथ। इस कार्यक्रम की सफलता में डॉ. अजीत तिवारी, डॉ. पल्लवी कौल, डॉ. रचित आहूजा, डॉ. देबांजन, संतोष कुमार, अलका यादव, सोनाली, और रवीना का योगदान रहा।
Share this content: