बड़ी खबर: यंहा रूपनारायण गौतम रेंजर पर लगे गंभीर आरोप,हटाने की उठने लगी मांग,पढ़ें
रुद्रपुर। तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के प्रभागीय वनाधिकारी व रेंजर को इस प्रकरण की शिकायत भी हो चुकी है,लेकिन अधिकारी जंगल कि भूमि पर अतिक्रमण जमाए बैठे गुर्जर समुदाय के लोगो को संरक्षण दे रहे है। गुर्जर समुदाय के लोगों के हौसले इतने बुलन्द हो चुके है कि वह लगातार जंगल कि भूमि पर अतिक्रमण कर रहे है, कई माह से गुर्जर समुदाय के लोगों ने टाण्डा रेंज की धीमरी अनुभाग क्षेत्र में जंगल की जमीन पर अवैध रूप से एक मदरसा एवं कई नई बस्तियों को बनाया है।
यह न केवल वन्य क्षेत्र के संरक्षण के लिए खतरा है, बल्कि इससे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है, यह लोग वन संपदा को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा रहे हैं, एवं अपनी आबादी इन अधिकारियों के संरक्षण में बढ़ा रहे हैं, लोक मानव विकास समाज कल्याण समिति की महिला प्रदेश अध्यक्ष रजनी सागर ने प्रमुख वन संरक्षक (HOFF) देहरादून को पत्र भेजकर इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
उन्होंने अवगत कराया कि टाण्डा रेंज में वन भूमि पर इस तरह के अवैध निर्माण से जंगल की हरियाली समाप्त हो रही है और वन्य जीवों के प्राकृतिक आवास को नुकसान हो रहा है। यह वन अधिनियम के नियमों का उल्लंघन भी है। कहा कि इस अवैध निर्माण को तत्काल हटाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है, संस्था की अध्यक्ष रजनी सागर ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया की जब से टाण्डा रेंज में रेंजर अफसर रूपनारायण गौतम आये है तब से इन गुर्जरों के हौसले बुलन्द है, इनके रहते हुए जंगल कि भूमि पर बने अवैध मदरसे का हटना मुमकिन नहीं है, गुर्जर समुदाय के लोगो को रेंज अफसर का पूर्ण संरक्षण प्राप्त है।
इस लिए जंगल हित में रूपनारायण गौतम का किसी भी अन्य स्थान पर स्थांतरण किया जाना जरूरी है इनके द्वार पिछले लगभग 30 वर्षों से अधिक समय से हल्द्वानी एवं रुद्रपुर एवं बरेहनी इन्ही क्षेत्रों में सेवाएं दी है, इनके द्वारा हमेशा ही अपनी मर्जी एवं अपने पसंद के स्थान को ही कार्य करने हेतु स्थान चुना गया है,उन्होंने ट्रांसफर लोकहित मे होने की मांग की है।
Share this content: