निरीक्षण:मेयर पासवान का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
ऋषिकेश। महापौर शंभू पासवान ने मरीन ड्राइव पर पहुँचकर पूरे परिसर का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने मरीन ड्राइव पर लंबे समय से आए मलबे को हटाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया । मंगलवार को महापौर शंभू पासवान ने निरीक्षण करते हुए कहा की मरीन ड्राइव पर पथ प्रकाश और साफ सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम के अधिकारियों को बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतने के निर्देश दिए गए है।
उन्होंने मलबे को हटाने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों एवं निगम अधिकारियों से वार्ता कर मलबे को हटाने के निर्देश दिए है । इस मौके पर शिवकुमार गौतम,देवदत्त शर्मा, दीपक बिष्ट, ललित जिंदल , दिनेश सती, सुजीत यादव सहित नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे ।
Share this content: