कालाबाजारी करने वालो की खैर नही , उत्तराखंड पुलिस अब ऐसे जमाखोरों और कालाबाजारियों पर लगाएगी NSA

कालाबाजारी करने वालो की खैर नही , उत्तराखंड पुलिस अब ऐसे जमाखोरों और कालाबाजारियों पर लगाएगी NSA

देहरादून– उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने आज पत्रकार वार्ता की इस अवसर पर उन्होंने कोरोना काल में पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्य समेत कई मसलों पर अपनी बात रखी वही डीजीपी अशोक कुमार ने साफ कर दिया कि अब जमाखोरों,कालाबाजारी करने वालो को बिल्कुल भी नहींं बख्शा और ऐसेे कुकृत्य करने वालोंं पर  एनएसए लगेेगा ।
उनके अनुसार इस आपात काल मे कुछ लोग गिद्ध बन गए है हम जमाखोरों कलाबाज़रियो को नही छोड़ेंगे।tripti-bhatt-300x300-1 कालाबाजारी करने वालो की खैर नही , उत्तराखंड पुलिस अब ऐसे जमाखोरों और कालाबाजारियों पर लगाएगी NSA

वहीं उत्तराखंड पुलिस के मुखिया अशोक कुमार ने एसपी टिहरी तृप्ति भट्ट की मुहिम मिशन हौसला को पूरे प्रदेश मे लागू करने का फैसला किया है। मिशन हौसला में लोगो को मेडकिल मदद व आपात स्थिति में मदद मिलेगी।इसकी नोडल एजेंसी थानां होगा। थाना प्रभारी स्तर से ही सभी की अधिक से अधिक मदद हो सके ये तय करेगा। जो लोग किसी की मदद करना चाहते है तो वो भी सीधे अपने निकटतम थाने को दे सकता है।डीजीपी अशोक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है कि टिहरी पुलिस का फार्मूला पूरे प्रदेश में लागू होगा।

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें