24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8390 नए मामले मिले

24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8390 नए मामले मिले

देहरादून:उत्तराखंड में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के  8390 नए संक्रमित मिले हैं, वहीं 118 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 71 हजार से ज्यादा पहुंच गई है। आज 4771 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 2 लाख 38 हजार 383 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 58 हजार 903 मरीज स्वस्थ हुए हैं।स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून जिले में सबसे अधिक 3430 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
हरिद्वार जिले में 812, नैनीताल में 636, ऊधमसिंह नगर में 1159, पौड़ी में 230, टिहरी में 424, रुद्रप्रयाग में 271, पिथौरागढ़ में 208, उत्तरकाशी में 266, अल्मोड़ा में 247, चमोली में 175, बागेश्वर में 237 और चंपावत में 322 संक्रमित मिले।वहीं, प्रदेश में अब तक 3548 मरीजों की मौत हो चुकी है। साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या 71174 हो गई है।

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें