कोरोना संक्रमण के बीच मेडिसिनल और ऑक्सीजन प्लांट की डिमांड बढ़ गई
कोरोना संक्रमण के बीच मेडिसिनल और ऑक्सीजन प्लांट की डिमांड बढ़ गई
हल्द्वानीः कोरोना महामारी के बीच लोगों में इम्यूनिटी बढ़ाने वाले पौधों के साथ-साथ ऑक्सीजन देने वाले पौधों की डिमांड भी बढ़ गई है. ऑक्सीजन का ज्यादा उत्सर्जन करने के लिए लोग अपने घरों में पीपल के पेड़ लगा रहे हैं. कोरोना संक्रमण में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए गिलोय, एलोवेरा, तुलसी, अश्वगंधा, शतावर, हल्दी, अदरक सहित कई तरह के औषधि पौधों की डिमांड बढ़ गई है.
हल्द्वानी के बरेली रोड स्थित नर्सरी संचालक शिव कुमार मौर्य का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते काफी दिनों से औषधि पौधों की ज्यादा डिमांड हो गई है. दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण लोगों में ऑक्सीजन की दिक्कत को देखते हुए लोग अब ऑक्सीजन उत्सर्जन करने वाले पौधों को भी खूब खरीद रहे हैं.
नर्सरी संचालक के मुताबिक इस समय उनके नर्सरी में रोजाना सैकड़ों के पीपल का पेड़, मनी प्लांट, स्पाइडर प्लांट, स्पाइडर पीपरोमिया, एरिका पाम, पीस लिली, रबर प्लांट सहित अधिक ऑक्सीजन उत्सर्जन करने वाले पौधों की बिक्री बढ़ी है.
Share this content: