बीटीगंज में भिड़े व्यापारियों के दो पक्ष-जमकर चले लाठी डंडे

रुडकी रिपोटर इरफान अहमद
सह संपादक अमित मंगोलिया

रूड़की के बीटीगंज बाजार में कूड़ा डालने को लेकर व्यापारियों के दो पक्ष भिड़ गए। दोनो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। दोनो पक्षों की ओर से तहरीर देकर एक दूसरे पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार गंग नहर कोतवाली क्षेत्र के बीटीगंज में एक व्यापारी ने दूसरे की दुकान के आगे कूड़ा डाल दिया उसके बाद वह व्यापारी कूड़ा उठाकर उसी व्यापारी की दुकान के बाहर डाल आया। उसका कहना था कि कूड़ा गाड़ी इस ओर आती है और वह कूड़ा यहीं से लेकर जाएगी।
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी से शुरू हुआ मामला मारपीट तक पहुँच गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें दो लोगों को हल्की चोटें आई हैं। व्यापारी शाहनवाज ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी दुकान पर 10 से 15 लोगों ने आकर तोड़फोड़ की औऱ उसके साथ भी मारपीट की। व्यापारी ने करीब 35000 का नुकसान बताया है। शहनवाज ने छह लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। वहीं दूसरे पक्ष से शहीद ने भी कोतवाली में तहरीर दी है और स्वयं के सर में चोट बताई है। पुलिस दोनो पक्षो से मिली तहरीर के आधार पर जांच में जुटी है

Share this content:

Previous post

गोगा माड़ी पर भंडारे का आयोजन ,रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने श्रद्धालुओं को परोसा प्रसाद रूपी खाना,कहा गोगाजी की स्मृति में आयोजित मेला साम्प्रदायिक सद्भाव का अनूठा प्रतीक

Next post

रुड़की के इस निजी डॉक्टर पर नौ लाख रुपए से अधिक का जुर्माना

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें