सरकार की सुप्त आत्मा को जगाने के लिए थिरके ढोल दमाऊ, लगाया मंडाण

सरकार की सुप्त आत्मा को जगाने के लिए थिरके ढोल दमाऊ, लगाया मंडाण

हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर नेपाली फार्म में प्रस्तावित टोल प्लाजा का विरोध कर रहे सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने रविवार दिनाँक 6 जून को सरकार की सुप्त आत्मा को जगाने हेतु ढोल दमाऊ के साथ मंडाण लगाया, सदस्यों का कहना है कि क्षेत्रीय विधायक ने मौखिक तौर पर टोल प्लाज़ा निरस्त होने की सूचना दी है किंतु सर्वदलीय संघर्ष समिति का आंदोलन तब तक बरकरार रहेगा जब तक कि प्रशासन लिखित रूप से टोल प्लाज़ा के निरस्त होने का प्रमाण नही देता, सरकार की इस अधूरी कार्रवाई से विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता, प्रतिनिधि, एवं अन्य क्षेत्रीय गण खासा नाराज़ दिखाई दिए, परिणाम स्वरूप सभी कार्यकर्ताओं ने मौके पर मंडाण लगा कर अपनी नाराज़ी दर्ज की, उनकी मांग है कि जल्द से जल्द लिखित रूप से निरस्तीकरण दिया जाए, अन्यथा धरना यथावत रहेगा।
संयुक्त किसान मोर्चा ने भी मौके पर पहुंच कर सर्वदलीय संघर्ष समिति को समर्थन प्रदान किया। विभिन्न पार्टीयों के कार्यकर्ताओं एवम प्रतिनिधियों ने मंडाण में भाग लिया, कनक धनाई, लालमणि रतूड़ी, भगवती प्रसाद सेमवाल, राजपाल रावत, गोकुल रमोला, संजय पोखरियाल, अशोक अग्रवाल, चंद्रमोहन भट्ट, विजयपाल सिंह रावत, मोहित उनियाल, तजेंद्र सिंह, उमेद बोरा, भगवान सिंह लोधी, हरजीत सिंह, जगजीत सिंह, सावन राठौर, राहुल सैनी, शुभम कंबोज, करतैल सिंह, चौधरी हरेंद्र बालियान,आरिफ अली, याकूब अली,जाहिद अंजुम, प्रकाश नयाल, उदयवीर सिंह चौधरी, अनूप चौहान, मनोहर सिंह सैनी, रवि राणा, जीवन रावत, गिरीश रौथाण, अमन पोखरियाल, आलम सिंह,त्रिवेंद्र पंवार,अवतार सिंह बिष्ट, विजय सिंह बिष्ट, शूरवीर सिंह सजवाण, करतार नेगी, शोभा गोस्वामी, बीना नेगी, सरिता गुसाईं, नत्थी सिंह पंवार, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, अंदीप नेगी, त्रिवेंद्र पंवार, शिव प्रसाद सेमवाल, करनैल सिंह, तजेंद्र प्रधान मंजरी, मोहित उनियाल, केंद्रपाल सिंह तोपवाल, आदि मौजूद रहें।
विजयपाल रावत  ने बयान दिया कि 10जून 2021को विधानसभा अध्यक्ष के कैम्प कार्यालय का घेराव करेंगे।

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें