भिलंगना ब्लॉक में बादल फटने से 4-5 घर तबाह

टिहरी। उत्तराखंड में पिछले काफी दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. इस वजह से न सिर्फ गंगा, यमुना, भागीरथी, अलकनंदा, मंदाकिनी, पिंडर, नंदाकिनी, टोंस, सरयू, गोरी, काली, रामगंगा आदि सभी नदियां उफान पर हैं बल्कि बादल फटने की भी घटनाएं लगातार हो रही हैं। यही नहीं, अभी उत्तरकाशी में देर रात बादल फटने के बाद शुरू किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस बीच टिहरी गढ़वाल के भिलंगना ब्लॉक में बादल फटने से 4-5 घर तबाह होने की खबर से दहशत फैल गई है। फिलहाल रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। जबकि जानमाल के नुकसान को लेकर प्रतीक्षा है। इससे पहले उत्तरकाशी में देर रात बादल फटने के कारण तीन लोगों की मौत हो चुकी है, तो अभी चार लोग लापता बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें