थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत बीन नदी व घासी राम वाली जगह पर पानी का बहाव अधिक होने के कारण किया गया यातायात डायवर्ट

थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत बीन नदी व घासी राम वाली जगह पर पानी का बहाव अधिक होने के कारण किया गया यातायात डायवर्ट

कोटद्वार।वर्तमान मे बरसात के मौसम में नदियों नालो के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने से नदियों में लोगो के डूबने की घटनायें अधिक होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल, कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा आमजन को नदी, नालों एवं गधेरों में न नहाने व नदी किनारों में न जाने करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत जागरुक करने एवं नदी वाली जगहो पर अधिक बहाव के कारण यातायात डायवर्ट करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में जनपद के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत बीन नदी व घासी राम वाली जगह पर पानी का बहाव अधिक होने के कारण किसी दुर्घटना एवं अनहोनी न हो, जिसके लिये यातायात डायवर्ट किया गया है।
अपील
हरिद्वार से आने वाले यात्री चीला होते हुये न आये, बीन नदी व घासी राम वाली जगह पर पानी का जलस्तर काफी बड़ा हुआ है।बरसात के मौसम में नदियों, नालों एवं गधेरों का जल स्तर बढ़ रहा है।नदियों, नालों एवं गधेरों को पार करने से बचें। वाहन चलाते समय सड़क पर बहते गधेरे को पार करने से बचें।नदी का जल स्तर बढ़ने से नदी का पानी रोड़ में भी आ सकता है अतः वाहन सचेत होकर चलायें।नदी किनारे बसे लोग जल स्तर बढ़ने पर अपनी जगह छोड़ दें।

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें