गागलहेडी काली नदी चेक पोस्ट पर पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान

मीडिया प्रभारी मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया

चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में मचा हड़कंप काली नदी चौकी इंचार्ज गुलाब तिवारी ने थामी चैकिंग अभियान की कमान
चेकिंग के दौरान बिना हेल्मेट चालको को हेलमेट लगाकर चलने को कहा गया*
गागलहेड़ी काली नदी पुलिस चौकी इंचार्ज गुलाब तिवारी ने चलाया जबरदस्त चेकिंग अभियान*

*सहारनपुर-गागलहेड़ी*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार काली नदी पुलिस चौकी पर वाहनों की चेकिंग की गई ओर संदिग्धों पर नजर रखी गई।
*चेकपोस्ट पर एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देशानुसार व गागलहेडी थाना प्रभारी आदेश कुमार त्यागी के नेतृत्व में गागलहेड़ी चौकी प्रभारी गुलाब तिवारी व हेड कांस्टेबल राजकुमार कांस्टेबल प्रवेश कुमार कांस्टेबल विश्व विजय पुलिसकर्मी चेकिंग के दौरान मौजूद रहे।* वही गाड़ियों में रखे सामान व डिग्गियों को सख्ती से चेक किया गया। तीन सवारी बिना हेलमेट सीट बेल्ट ड्राइविंग लाइसेंस आदि की चेकिंग की गई।
चौकी इंचार्ज गुलाब तिवारी ने लोगों से कहा की बिना हेलमेट के बाइक ना चलाएं सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को यातायात के नियम का पालन करने के लिए भी समझाया वाहन चालक सिफारिश करते रहे नहीं चली किसी की सिफारिश ओर कुछ वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ा गुलाब तिवारी ने कहा हेलमेट लगाकर चलने में इसमें कानून की रक्षा के लिए अपनी भी सुरक्षा है।
*उत्तर प्रदेश पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है

Share this content:

Previous post

दरगाह प्रबंधतंत्र पर दरगाहों के अंदर ड्यूटी करने वाले 22 कर्मियों में से दस की सेवा समाप्त करने से लगा सवालिया निशान

Next post

बाढ़ चौकी पर कोई भी कर्मचारी ना होने के कारण रेस्क्यू का कार्य राम भरोसे

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें