Instagram का नया अपडेट, नहीं किया यह काम तो एप नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल

इंस्टाग्राम ने अपने ब्लॉग में कहा है कि डेट ऑफ बर्थ को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। इसके अलावा इस डाटा की मदद से आपके अनुभव को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा।

आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिनके Instagram अकाउंट पर डेट ऑफ बर्थ के लिए नोटिफिकेशन आया होगा। दरअसल इंस्टाग्राम ने यूजर्स से डेट ऑफ बर्थ (जन्म तारीख) मांगना शुरू कर दिया है। इंस्टाग्राम ने करीब आठ महीने पहले वेरिफिकेशन शुरू किया था, नया अपडेट उसी का एक हिस्सा है।

अब यदि आपके पास भी डेट ऑफ बर्थ के लिए कोई नोटिफिकेशन आया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बेहतर यही होगा कि आप इंस्टाग्राम अकाउंट में डेट ऑफ बर्थ अपडेट कर दें, क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप इंस्टाग्राम एप को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

इंस्टाग्राम की यह पहल बच्चों को एप पर आने से रोकने के लिए है। इंस्टाग्राम की पॉलिसी के मुताबिक यदि आपकी उम्र 13 साल से कम है तो आप इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं बना सकते, लेकिन डेट ऑफ बर्थ जरूरी ना होने की वजह से आज बच्चे भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं। इंस्टाग्राम के इस अपडेट को लेकर कई लोगों ने ट्विटर पर शिकायत भी की है।

Share this content:

Previous post

उत्तराखंड: आज गौरीकुंड में रात्रि प्रवास करेगी बाबा केदार की डोली, विश्वनाथ मंदिर से फाटा तक श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Next post

दक्षिण कोरिया का दावा: उत्तर कोरिया ने दागी मिसाइल, पूर्व में अज्ञात लक्ष्य को बनाया निशाना

देश/दुनिया की खबरें