उत्तरकाशी :कम संख्या वाले विद्यालयों से 12 शिक्षकों का दूसरे विद्यालयों में समायोजन

उत्तरकाशी : जनपद में कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों से सरप्लस शिक्षकों को जनपद के ही अन्यत्र विद्यालयों में समायोजित किया गया है। इन शिक्षकों को 12 जुलाई तक नए कार्यस्थलों पर तैनाती लेनी है। इस संबंध में मंडलीय अपर निदेशक गढ़वाल कार्यालय पौड़ी से आदेश जारी किए गए हैं।

जनपद के 12 माध्यमिक शिक्षकों का समायोजन जनपद के ही अन्य माध्यमिक विद्यालयों में किया गया है, जिन विद्यालयों में छात्र संख्या कम थी लेकिन वहां एक विषय में एक से अधिक शिक्षक तैनात हैं। ऐसे शिक्षकों को अन्यत्र आवश्यकता वाले विद्यालयों में भेजा गया है। समायोजन के लिए शिक्षकों से विकल्प मांगे गए थे। शिक्षकों की ओर से दिए गए विकल्प के आधार पर ही समायोजन किया गया है। इस संबंध में मंडलीय अपर निदेेशक गढ़वाल महावीर सिंह बिष्ट ने आदेश जारी किए हैं। आदेश में स्पष्ट लिखा है कि उक्त समायोजन मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी कार्यालय से मिले प्रस्तावों के आधार पर किए गए हैं। इनमें किसी भी त्रुटि के लिए संबंधित मुख्य शिक्षाधिकारी जिम्मेदार होंगे। जिन शिक्षकों का समायोजन किया गया है, उनमें प्रेम सिंह रावत, अखिलेश पश्चिमी, मनोरमा बिष्ट, सेवाराम, राधेश्याम, विनीता बहुगुुुणा, धमेंद्र लाल, टांसी सोमो, प्रवींद्र बिष्ट, अंजना, राकेश चंद रमोला, सुनील कुमार आदि शामिल हैं। जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक नरेश शर्मा ने बताया कि उक्त शिक्षकों को 7 से 12 जुलाई के बीच नए कार्यस्थल पर तैनाती देनी होगी।

Share this content:

Previous post

PUBG हत्याकांड में पुलिस-आरोपी के एक-दूसरे पर आरोप:पांच पॉइंट से शक के घेरे में पुलिस की थ्योरी, कातिल के नाम पर सस्पेंस बरकरार

Next post

नूपुर के विरोध में अब कुवैत में बवाल:पैगंबर पर टिप्पणी के खिलाफ प्रवासियों का प्रदर्शन, सरकार ने दिया गिरफ्तारी का आदेश

देश/दुनिया की खबरें