क्या लोकसभा उपचुनाव में राजभर ने ‘पंक्चर’ की अखिलेश की साइकिल? सपा ने लगाया यह बड़ा आरोप
उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा के बीच गठबंधन अब नाम भर का रह गया है. सपा और सुभासपा के बीच ताबड़तोड़ जुबानी जंग देखने को मिल रही. इस बीच योगी सरकार की ओर से ओपी राजभर को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद सपाई लगातार हमलावर हैं. समाजवादी पार्टी ने ओम प्रकाश राजभर पर लोकसभा उपचुनाव में भितरघात का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं, यह भी आरोप लगाया कि राजभर की वजह से ही सपा की उपचुनाव में हार हुई.
सपा प्रवक्ता अशोक यादव ने कहा कि बेटे अरविंद राजभर को एमएलसी न बनाए जाने पर ओम प्रकाश राजभर ने लोकसभा उपचुनाव में भितरघात किया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ओपी राजभर और उनके बेटे ने लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट ट्रांसफर कराया. बता दें कि लोकसभा उपचुनाव में राजभर बाहुल्य क्षेत्रों में सपा की तुलना में भाजपा दोगुने मत को मिले हैं, जबकि विधानसभा चुनाव में सपा इन बूथों पर भाजपा से 3 गुना मत अधिक पाई थी. सपा प्रवक्ता के इस बयान के बाद एक बार फिर गठबंधन की दरार बढ़ गई है. बता दें कि यूपी के आजमगढ़ और रामपुर में भाजपा ने सपाको हराया था.
Share this content: