मसाला वड़ा पाव बनाने की सबसे आसान विधि, 10 मिनट में हो जाएगी तैयार

अगर आपको स्ट्रीट फूड पसंद है लेकिन कोरोना महामारी की वजह से बाहर का खाने से परहेज कर रहे हैं तो बिलकुल सही कर रहे हैं। स्वास्थ्य सबसे पहले है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप अपना मन मारें। बल्कि जो भी स्ट्रीट फूड आपका या परिवार के लोगों का खाने का मन है, उसे घर पर ही बना लें। आप सोचेंगे कि घर पर तो बना सकते हैं लेकिन उसमे बाहर जैसे टेस्ट नहीं आएगा। इतनी मेहनत के बाद अगर आपको स्ट्रीट फूड जैसा स्वाद न मिले तो क्या फायदा। पर हम आपको ऐसी रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसे आप आसानी से घर पर बना भी सकते हैं और उसका स्वाद एकदम बाजार के जैसा होगा। तो चलिए आज बनाते हैं मसाला वड़ा पाव। इसे बनाने का हम जो आपको तरीका बताने जा रहे हैं वह एकदम ठेले वाले वड़ा पाव जैसा होगा। एक बात और ये रेसिपी आसान तो है ही, साथ ही जल्दी बनकर तैयार हो जाएगी।
मसाला वड़ा पाव बनाने के लिए सामग्री
2 ब्रेड पाव, 2 बड़े चम्मच तेल या बटर, 1 बारीक कटा प्याज, 1 बारीक कटी शिमला मिर्च, 1 बारीक कटा टमाटर, 4 उबले आलू मैश किए हुए, एक छोटा चम्मच पाव भाजी मसाला, आधा छोटा चम्मच धनिया पाउडर, चुटकी भर हल्दी पाउडर, आधा चम्मच जीरा पाउडर, नमक स्वादानुसार, सेंव भुजिया और भुनी  मूंगफली।

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें