Eyelashes: झड़ती पलकों से परेशान हैं तो ये तरीके देंगे राहत
पलकें हैं सुरक्षा कवच
समस्याएं और कारण
पलकों का झड़ना एक आम बात भी हो सकती है। कई बार आँखों को जोर से खुजाने या रगड़ लेने से भी पलकें टूटकर बाहर आ जाती हैं। कई बार इनकी ग्रोथ ठीक से नहीं हो पाती तो कई बार ये बहुत ड्राय हो जाती हैं। ऐसे में ध्यान न देने पर पलकों को स्थाई नुकसान भी पहुँच सकता है। यदि पलकें लम्बे समय तक और ज्यादा मात्रा में झड़ें तो उसके पीछे ये कारण भी हो सकते हैं-
- गलत मेकअप का इस्तेमाल या गलत तरीके से मेकअप का इस्तेमाल
- कोई एलर्जी
- नकली पलकों का इस्तेमाल
- आँखों को बार-बार खुजलाना या रगड़ना
- आँखों की त्वचा पर किसी रसायन का उपयोग
- किसी प्रकार बीमारी जैसे एलोपेशिया, थाइरॉइड संबंधी अनियमितता या एक्जिमा, आदि
- स्ट्रेस
- पोषण की कमी
- किसी विशेष दवाई का सेवन, आदि
Share this content: