नशे के खिलाफ एकजुट हुए लोग, पुलिस के साथ मिलकर बनाई विशेष रणनीति

img-20200318-wa01155792864503468655722 नशे के खिलाफ एकजुट हुए लोग, पुलिस के साथ मिलकर बनाई विशेष रणनीति

नशे के खिलाफ एकजुट हुए लोग, पुलिस के साथ मिलकर बनाई विशेष रणनीत

रिपोर्टर सलमान अली

सहारनपुर प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक

सह संपादक अमित मंगोलिया

जनपद सहारनपुर के थाना मिर्जापुर पोल क्षेत्र के गांव महमूदपुर जाटोवाला ग्राम प्रधान इस्तियाक, पूर्व प्रधान चौधरी राशिद एवम मिर्जापुर पोल थाना प्रभारी विरेशपाल गिरी के नेतृत्व में। गांव के सम्मानित लोगों को एकत्रित कर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र में हो रहे नशे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई। लोगों को इस मुहिम में बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाने को कहा गया। गाँव सैंकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में पहुंचे तमाम गांव के जिम्मेदार लोगों ने नशे की रोकथाम के लिए अपने-अपने विचार रखे और कहा कि क्षेत्र के अंदर नशा आज इस कदर क्षेत्र में जड़ें जमा चुका है कि यदि आज हम सब एकमत होकर इस लड़ाई में अपनी भूमिका नही निभाएंगे तो आने वाले समय मे नशा हमारी आने वाली नस्लों को बर्बाद कर देगा। वह इस मौके पर मौजूद रहे,राशिद प्रधान,इश्तियाक प्रधान,चौधरी रिजवान,मो इकबाल,मो हाशिम, राशिद,चौधरी हारून, सुरेश नेता,मो इस्लाम,मो आलिम, मो इल्यास,हफ़ीज़ संशाद, हाजी अख्तर, याकूब,मो इस्लाम चौधरी,नूर शाह,नोशद मिर्ज़ा, आदि लोगों ने बैठक में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।_

Share this content:

Previous post

सिद्धार्थ एन्क्लेव कॉलोनीवासियों ने जलभराव की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन, कहा सालों से इस समस्या की ओर से किसी का ध्यान नहीं

Next post

थाना अध्यक्ष फतेहपुर मनोज चौधरी ने व्यापारियों के साथ कि शांति समिति मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें कस्बा छुटमलपुर के सभी व्यापारी उपस्थित रहे

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें