महामारी में किसानों ने थामा मोर्चा आज हालूमजरा गांव के लोगो ने एक जुट होकर सभी गरीबो की मद्त को बढ़ए हाथ।किराये के मकानों में रह रहै दूरदराज के दिहाड़ी करने वाले मजदूरो को किया राशन वितरण

महामारी में किसानों ने थामा मोर्चा आज हालूमजरा गांव के लोगो ने एक जुट होकर सभी गरीबो की मद्त को बढ़ए हाथ।किराये के मकानों में रह रहै दूरदराज के दिहाड़ी करने वाले मजदूरो को किया राशन वितरण

क्राइम रिपोर्टर सलमान गौर

सह संपादक अमित मंगोलिया

img-20200331-wa01107858113894057364621 महामारी में किसानों ने थामा मोर्चा आज हालूमजरा गांव के लोगो ने एक जुट होकर सभी गरीबो की मद्त को बढ़ए हाथ।किराये के मकानों में रह रहै दूरदराज के दिहाड़ी करने वाले मजदूरो को किया राशन वितरणimg-20200331-wa01115443147776050219199 महामारी में किसानों ने थामा मोर्चा आज हालूमजरा गांव के लोगो ने एक जुट होकर सभी गरीबो की मद्त को बढ़ए हाथ।किराये के मकानों में रह रहै दूरदराज के दिहाड़ी करने वाले मजदूरो को किया राशन वितरण

img-20200331-wa01096853778922522643326 महामारी में किसानों ने थामा मोर्चा आज हालूमजरा गांव के लोगो ने एक जुट होकर सभी गरीबो की मद्त को बढ़ए हाथ।किराये के मकानों में रह रहै दूरदराज के दिहाड़ी करने वाले मजदूरो को किया राशन वितरण

जहाँ एक तरफ पूरे देश व विदेश में कोरोना को लेकर सरकार ने लोकडाउन घोषित किया हुआ है।और लोगो को घर से बाहर न आने की हिदायत भी सरकार देती नजर आ रही है।लेकिन उन दिहाड़ी करने वाले लोगो के बारे में सरकार कुछ भी सोचती नजर नही आ रही है।
दअरसल पूरा मामला भगवानपुर विधानसभा के चोल्लीसहाबुद्दीनपुर गांव का है।जहाँ किराये के मकानों में रह रहे दूरदराज के दिहाड़ी करने वाले मजदूर राशन न होने से परेशान सरकार की ओर से भी नही मिल पा रही है। गरीबो को कोई सहायता।वही जब इस पूरे मामले की खबर पास ही के गांव हालूमजरा ग्रामवासियों को मिली तो तमाम ग्रामवासियों ने एक जुट होकर 15 कुंतल चावल व 20 कुंतल अनाज की व्यवस्था कर चोल्लीसहाबुद्दीनपुर के ग्रामवासियों व रोज की दिहाड़ी करने वाले मजदूरों को प्रसासन के दुरा वितरित की गयी।वही मौजूद राशन बाटने वाले ग्रामवासियों ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री ने कहा है।कि कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर न निकले।उसके खाने पीने की व्यवस्था वही पर कराई जाएगी।उसी नारे को बुलंद करते हुऐ आज हालूमजरा गांव के लोगो ने एक जुट होकर सभी गरीबो की मद्त को बढ़ए हाथ।और कहा कि किसी भी गरीब तबके को घबराने की जरूरत नही है।हम किसानों की बदौलत समय समय पर सबको खाने पीने की सभी चीजें मुहैया कराई जायेगी।

Share this content:

Previous post

ग्राम प्रधान ने की मानवता की मिसाल पेश गागलहेड़ी क्षेत्र के ग्राम चांदपुर में ग्राम प्रधान वाज़िद अली ने पूरे गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया

Next post

मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्द हैं हमारा ये हिन्दुस्तान हमारा बंजारेवाला ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान सर्विष्ठा सैनी पत्नी मुकेश सैनी ने साबित की है जिन्होंने देश में लगे लॉक डाउन में क्षेत्र के गरीब बेसहारा लोगों को राशन वितरित किया

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें