पंचवटी परिवार ने भगवानपुर क्षेत्र चोली शहाबुद्दीनपुर में 50 गरीब परिवार को किया राशन का सामान वितरित

पंचवटी परिवार ने भगवानपुर क्षेत्र चोली शहाबुद्दीनपुर में 50 गरीब परिवार को किया राशन का सामान वितरित

क्राइम रिपोर्टर सलमान गौर

सह संपादक अमित मंगोलिया

img-20200411-wa0112330121996177292693 पंचवटी परिवार ने भगवानपुर क्षेत्र चोली शहाबुद्दीनपुर में 50 गरीब परिवार को किया राशन का सामान वितरित

*जान है तो जहान है मानवता आज भी जिंदा है पंचवटी परिवार ने भगवानपुर क्षेत्र चोली शहाबुद्दीनपुर में में रह रहे गरीब लोग व बेसहारा लोगों को सामान वितरित किया और उन्हें घर में रहने के लिए ही कहा जिसके चलते पंचवटी परिवार का लोगों ने शुक्रिया अदा करते हुए भावुक हो गए लगातार मानवता का परिचय दे रहे हैं I पंचवटी परिवार ने एक बार फिर कि मानवता की मिसाल पेश मानवता आज भी जिंदा है। अगर ऐसे ही जहां खतरनाक महामारी के चलते देश विदेशों में

img-20200411-wa01138892524810601529195 पंचवटी परिवार ने भगवानपुर क्षेत्र चोली शहाबुद्दीनपुर में 50 गरीब परिवार को किया राशन का सामान वितरित

आकार मचा हुआ है वही मदद के लिए पंचवटी परिवार लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे है साथ ही साथ लोगों को घर में रहने की अपील की है अपने घर में ही रहे घर से बाहर ना निकले और लोगों को एलान के जरिए जागरूक कर रहे हैं ऐसी स्थिति में घर से बाहर ना निकले आपका घर में रहना ही सही है और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें दूरदराज से कोई भी व्यक्ति आता है तो उसकी सूचना पुलिस को करें या स्वास्थ्य विभाग को करें ताकि हम उसकी हर तरीके से मदद कर सके

Share this content:

Previous post

हरिद्वार मेयर पति अशोक शर्मा जी द्वारा प्राप्त पतंजलि योगपीठ से सैनिटाइजर ट्रैक्टर से करवाई वाल्मीकि बास्त ज्वालापुर सैनिटाइज

Next post

सरकार से की अपील स्वच्छता कर्मी व प्राइवेट संस्थानों में सफाई कर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से बीमा व अन्य सुविधाओं के लिए ज्ञापन के माध्यम से की मांग

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें