भगवानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता कच्ची शराब बनाने की दो भट्टी एवं 25 लीटर कच्ची शराब की बरामद

भगवानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता कच्ची शराब बनाने की दो भट्टी एवं 25 लीटर कच्ची शराब की बरामद

img-20200420-wa01223618166160963049653 भगवानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता कच्ची शराब बनाने की दो भट्टी एवं 25 लीटर कच्ची शराब की बरामद

क्राइम रिपोर्टर सलमान गोर

सह संपादक अमित मंगोलिया

भगवानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता कच्ची शराब बनाने की दो भट्टी और 25 लीटर कच्ची शराब की बरामद जनपद में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय द्वारा मादक द्रव्य वे मादक पदार्थों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए जिस के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार महोदय श्रीमान क्षेत्राधिकारी मंगलोर हरिद्वार महादेव के कुशल निर्देशन में थाना अध्यक्ष

img-20200420-wa01208329787821401155335 भगवानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता कच्ची शराब बनाने की दो भट्टी एवं 25 लीटर कच्ची शराब की बरामद

भगवानपुर के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया जिसमें रात्रि में थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले ग्रामों में अवैध कच्ची शराब की पुष्टि सूचना पर ग्राम बड़ी लाम थाना भगवानपुर में रात्रि में उप निरीक्षक शहजाद अली द्वारा मैं टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि तीन व्यक्ति बैंगन के खेत के किनारे दो अलग-अलग भट्टी जिसमें एक लकड़ी के ईधन से एक गैस पर चल रही है दोनों के ऊपर दो लोहे के

img-20200420-wa0121765749412491475526 भगवानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता कच्ची शराब बनाने की दो भट्टी एवं 25 लीटर कच्ची शराब की बरामद

अलग-अलग ड्रम रखे हैं एवं दोनों डर्मो में प्लास्टिक के पाइप लगे हैं पाइपों का सिरा अलग ड्रम में लगा है एवं दूर से ही कच्ची शराब की तीक्ष्ण गंध आ रही थी मौके पर पहुचे अभियुक्त गणों को पकड़ने का प्रयास किया गया परंतु तीनों अभियुक्त गण अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए मौके पर लगभग 500 लीटर लाइन नष्ट किया गया कुल 25 लीटर तैयार कच्ची शराब बरामद हुई मौके से बरामद किए गए उपकरणों को थाने लाकर थाना हाजा पर मु०अ०स० 224/2020 धारा 60/62 ex एक्ट बेनाम सुशील आदि पंजीकृत किया गया अभियुक्तों की तलाश जारी है अभियुक्त गणों का यह जुर्म धारा 60/62 ex एक्ट की हद को पहुंचता है

फरार अभियुक्त गण का विवरण

img-20200420-wa01184663409605229671497 भगवानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता कच्ची शराब बनाने की दो भट्टी एवं 25 लीटर कच्ची शराब की बरामद1. सुशील & लख्मी उम्र 40 वर्ष निवासी बड़ी लार थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
2. राजू & मांग का उम्र 40 वर्ष निवासी उपरोक्त
3. लोकेशन & रामचंद्र उम्र 35 वर्ष निवासी उपरोक्त
बरामद माल
25 लीटर कच्ची शराब एक तसला लोहे का एक बाल्टी लोहे की एक डेगची सिल्वर कलर एक नीला प्लास्टिक का डब्बा एक नीला लोहे का ड्रम मय पाइप एक काला लोहे का ड्रम मय पाई एक गैस सिलेंडर भारत गैस कंपनी का लोहे की भट्टी मय रेगुलेटर

img-20200420-wa01234822792632415378852 भगवानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता कच्ची शराब बनाने की दो भट्टी एवं 25 लीटर कच्ची शराब की बरामद

पुलिस टीम

1. संजीव थपलियाल थानाध्यक्ष भगवानपुर
2. उप निरीक्षक शहजाद अली
3. कॉन्स्टेबल 1045 विनोद अमोला
4. कॉन्स्टेबल 605 संजय पुरी

Share this content:

Previous post

नगर आयुक्त महोदय से वार्ता पश्चात भी संबंधित विभागाध्यक्ष एवं प्रभारी अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे।। सुरेंद्र तेशवर

Next post

फिरोज खान अपने सभी समाज सेवी ओर समाजिक कार्यकर्ताओं और संस्थाओं को और उन डाक्टरस सफाईकर्मियों को ओर अपने पुरे प्रशासन को ओर पत्रकार बंधुओ को दिल से सलुट करता हूं

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें