अशरफ परिवार शादाब सलमान फैसल सुहेल वे रहमान ने गँगोह के मोहल्ला टाकान मे 80 गरीब परिवार को किया राशन का सामान वितरित

अशरफ परिवार शादाब सलमान फैसल सुहेल वे रहमान ने गँगोह के मोहल्ला टाकान मे
80 गरीब परिवार को किया राशन का सामान वितरित

img-20200424-wa01187002326330122648910 अशरफ परिवार शादाब सलमान फैसल सुहेल वे रहमान ने गँगोह के मोहल्ला टाकान मे 80 गरीब परिवार को किया राशन का सामान वितरित

रिपोर्टर शमसाद अहमद

सह संपादक अमित मंगोलिया

*जान है तो जहान है मानवता आज भी जिंदा है

अशरफ परिवार ने सहरानपुर क्षेत्र के गँगोह के महल्ला टाकान में रह रहे गरीब लोग को सामान वितरित किया और उन्हें घर में रहने के लिए ही कहा जिसके चलते अशरफ परिवार का लोगों ने शुक्रिया अदा करते हुए भावुक हो गए लगातार मानवता का परिचय दे रहे हैं I अशरफ परिवार ने एक बार फिर कि मानवता की मिसाल पेश मानवता आज भी जिंदा है। अगर ऐसे ही जहां खतरनाक महामारी के चलते देश विदेशों में

img-20200424-wa01214117392653902525037 अशरफ परिवार शादाब सलमान फैसल सुहेल वे रहमान ने गँगोह के मोहल्ला टाकान मे 80 गरीब परिवार को किया राशन का सामान वितरित

आकार मचा हुआ है वही मदद के लिए अशरफ परिवार लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे है साथ ही साथ लोगों को घर में रहने की अपील की है अपने घर में ही रहे घर से बाहर ना निकले और लोगों को एलान के जरिए

img-20200424-wa01166465917885291958326 अशरफ परिवार शादाब सलमान फैसल सुहेल वे रहमान ने गँगोह के मोहल्ला टाकान मे 80 गरीब परिवार को किया राशन का सामान वितरित

जागरूक कर रहे हैं ऐसी स्थिति में घर से बाहर ना निकले आपका घर में रहना ही सही है और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें दूरदराज से कोई भी व्यक्ति आता है तो उसकी सूचना पुलिस को करें या स्वास्थ्य विभाग को करें ताकि हम उसकी हर तरीके से मदद कर सके!

सहारनपुर से प्रभारी शमशाद अहमद”

Share this content:

Previous post

स्पर्श गंगा परिवार और महिला मोर्चे ने बॉर्डर पर तैनात सैनिक भाइयो के लिए हाथ से बने खादी के 11 हजार सुरक्षा कवच(मास्क) भेजे

Next post

वाल्मीकि बस्ती में वाल्मीकि मंदिर समिति की ओर से सैनिटाइज फव्वारे को लगाकर कोविड-19 की महामारी से किया बचाव

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें