बड़ी खबर:स्कूलों की फीस में कटौती संभव, शिक्षा मंत्री ने दिए राहत के संकेत

ब्यूरो

देहरादून। लगातार उठ रही मांग के बीच सरकार ने अभिभावकों को बड़ी राहत देने के संकेत दिए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने राज्य के सभी प्राइवेट स्कूलों को लॉक डाउन के दौरान छात्रों की फीस में कटौती करने के लिए कहा है। राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने आज इस विषय पर मुख्य सचिव सहित सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कोई भी स्कूल लॉकडाउन के दौरान किसी भी छात्र से ट्यूशन फीस के अलावा कोई अन्य फीस नही लेगा। उन्होंने कहा कि स्कूल लॉकडाउन के दौरान ट्रांस्पोर्टेशन फीस, कंप्यूटर फीस, स्पोर्ट्स फीस, व अन्य किसी मद में फीस चार्ज न करें। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से इस आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने को भी कहा है।
वहीं कुछ स्कूलों द्वारा एनसीईआरटी के अतिरिक्त प्राइवेट प्रकाशन की पुस्तकें खरीदने के लिए छात्रों पर दबाव बनाने की सूचना पर मंत्री ने नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि स्कूलों के सिलेबस में सिर्फ एनसीईआरटी की पुस्तकें ही लगाई जाएंगी। ऐसा न करने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द की जाएगी।

Share this content:

Previous post

रमन वाल्मीकि की हत्या पर दुःख व्यक्त करते हुवे ,स्वर्गय रमन वाल्मीकि के लिए गंगा में दीपदान किया

Next post

आशीष कुमार झा को लोकसभा हरिद्वार के सोशल मीडिया प्रमुख के रूप में दायित्व प्रदान किया(प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत)

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें