वर्णिका लालयान इन्टर कालेज हद्ददीपुर हरिद्वार के एन0एस0एस0ने घर पर निर्मित लगभग 1000 मास्क और पोस्टरों को सहायक श्रम आयुक्त हरिद्वार श्री सुरेश चंद आर्य जी को सोशल डिस्टेंस,बनाए रखते हुए सौंपे गए

वर्णिका लालयान इन्टर कालेज हद्ददीपुर हरिद्वार के एन0एस0एस0 ने घर पर निर्मित लगभग 1000 मास्क और पोस्टरों को सहायक श्रम आयुक्त हरिद्वार श्री सुरेश चंद आर्य जी को सोशल डिस्टेंस,बनाए रखते हुए सौंपे गए

img-20200503-wa00731841787803758391705 वर्णिका लालयान इन्टर कालेज हद्ददीपुर हरिद्वार के एन0एस0एस0ने घर पर निर्मित लगभग 1000 मास्क और पोस्टरों को सहायक श्रम आयुक्त हरिद्वार श्री सुरेश चंद आर्य जी को सोशल डिस्टेंस,बनाए रखते हुए सौंपे गए

कलियर रिपोर्टर आदेश सैनी

सह संपादक अमित मंगोलिया

आज कोरोना वायरस कोविड -19 की विश्व महामारी में देश भयानक वायरस से जूझ रहा है ग्रामीण क्षेत्र ज्वालापुर विधान सभा के घाड क्षेत में संचालित वर्णिका लालयान इन्टर कालेज हद्ददीपुर हरिद्वार के एन0एस0एस0 स्वयं सेवी आकांक्षा सैनी, शिखा देवी, शिवानी कश्यप, निकिता कश्यप, निशा देवी, मोहिनी, नीलम देवी ,विशाखा, विवेक कुमार, राहुल , सावन, दिवेश कुमार , रामकुमार, आदिं ने घर पर निर्मित

img-20200503-wa00725841295372534732217 वर्णिका लालयान इन्टर कालेज हद्ददीपुर हरिद्वार के एन0एस0एस0ने घर पर निर्मित लगभग 1000 मास्क और पोस्टरों को सहायक श्रम आयुक्त हरिद्वार श्री सुरेश चंद आर्य जी को सोशल डिस्टेंस,बनाए रखते हुए सौंपे गए

लगभग 1000 मास्क और पोस्टरों को सहायक श्रम आयुक्त हरिद्वार श्री सुरेश चंद आर्य जी को सोशल डिस्टेंस,बनाए रखते हुए सौंपे गए । और सहायक श्रम आयुक्त श्री एस0 सी0 आर्य जी ने महात्मा ज्योतिबा फुले लेवर संगठन हरिद्वार के अध्यक्ष आदित्यराज सैनी और महामंत्री महात्मा ज्योतिबा फुले लेवर संगठन यूनियन प्रदीप कुमार सैनी / प्रबन्धक वर्णिका लालयान इन्टर कॉलेज, सहायक कार्य क्रम अधिकारी आराधना पाल, ड्रा नीरज कुमार सैनी , महिपाल सैनी , विजयपाल सैनी मनदीप राठौर , रूपा देवी , नेहा देवी, विकसित सैनी के साथ मिलकर हद्ददीपुर चौक पर निशुल्क वितरित किए और देश को कोरोना से बचने की अपील की घर से बाहर निकले तो मास्क अनिवार्य लगाए । एस0सी0 आर्य जी ने ग्रामीणों को पंजीकृत श्रमिक को विभाग से प्रति माह 1000 रू खाते में डी0 बी0 टी0 के माध्यम से मदद की जा रही है जागरूकता और कोरोना में घर पर रहे सरकार आप के साथ हमेशा खड़ी है श्रमिकों से लॉक डाउन में प्रदेश सरकार / केंद्र सरकार के आदेशों का पालन करने का संदेश दिया ।

Share this content:

Previous post

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रमजान के पहले जुमे की नमाज घरों में की अदा

Next post

सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को लेकर लाइव डिबेट में अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर टीवी एंकर के खिलाफ अंकीतदमंदो ने की पुलिस से कार्रवाई की मांग

Post Comment

देश/दुनिया की खबरें