कांग्रेस ने कोटद्वार में केंद्रसरकार का किया पुतला दहन

कोटद्वार कांग्रेस कमेटी द्वारा लगातार पेट्रोल डीजल घरेलू गैस के दाम को वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार का पुतला देहन किया
कोटद्वार।कोटद्वार कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र सरकार की किसान एवं जन विरोधी नीतियों के साथ डीजल पेट्रोल के दामों और घरेलू गैस के दामों मैं लगातार वृद्धि और उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार अपने 3000 करोड़ रुपए ऑस्ट्रेलियन भेड़ घोटाला, कर्मकार बोर्ड में 430 करोड रुपए का घोटाला, 23 करोड रुपए का ईएसआई चिकित्सालय के भुगतान मैं अनियमितता, 22 करोड रुपए सेनेटरी नैपकिन घोटाला, 242 करोड़ श्रम विभाग की सामग्री घोटाला मे केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया।केंद्र सरकार द्वारा बेहतासा मूल्य वृद्धि पर अंकुश लगाएं एवं प्रदेश सरकार के घोटाले की सीबीआई जांच को लेकर मांग की अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी।प्रदर्शन में उपस्थित डॉक्टर चंद्र मोहन खर्कवाल ( जिलाध्यक्ष ), संजय मित्तल( महानगर अध्यक्ष), अमित राज सिंह ( यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष ), विजय रावत( कोटद्वार यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष ), कृष्णा बहुगुणा ( महिला जिला अध्यक्ष ), बलबीर सिंह रावत ( जिला प्रवक्ता), नसीम अहमद( जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ), महावीर सिंह रावत( जिला उपाध्यक्ष), जितेंद्र भाटिया, वीरेंद्र सिंह रावत, राजेंद्र गुसाईं, प्रीति सिंह, दर्शन सिंह रावत आदि बहुत से कार्यकर्ता प्रदर्शन में मौजूद थे।

Share this content:

Previous post

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन व कोच वसीम जाफर के, एक दूसरे पर लगाये जा रहे आरोपों की जांच कराये बीसीसीआई- रवीन्द्र जुगरान,आप नेता

Next post

सुरंगों के निर्माण से खोखले तो नहीं हो रहे है पहाड़:पर्यावरणविद् डॉ त्रिलोक सोनी।

देश/दुनिया की खबरें