उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप: मैदानी इलाकों के बाद पहाड़ी क्षेत्रों में भी बढ़ते मरीज

Uttarakhand is ravaged by dengue, after the plains, now the number of patients is increasing in the mountains too.

डेंगू के कहर से उत्तराखंड अब पस्त हो गया है। मैदानी जिलों से लेकर पर्वतीय इलाकों तक डेंगू के मरीजों का आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ रहा है। वहीं चंपावत में पहली बार छह मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। बता दें अब तक 11 जिलों में डेंगू के 1544 मरीज मिले हैं।

डेंगू के कहर से उत्तराखंड हुआ पस्त
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को आठ जिलों में डेंगू के 97 मामले सामने आए हैं। इसमें से देहरादून में 15, हरिद्वार में 29, पौड़ी में 19, चमोली में तीन, नैनीताल में 19, ऊधमसिंह नगर में पांच, चंपावत में छह, अल्मोड़ा में एक मरीज डेंगू पॉजिटिव मिला है।

डेंगू के 415 मरीजों का चल रह इलाज
बता दें प्रदेश में डेंगू मरीजों की संख्या 1544 पहुंच गई है। इसमें से 1115 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि वर्तमान में 415 डेंगू मरीजों इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक देहरादून में 13 व नैनीताल में डेंगू से एक मौत हुई है।

Share this content:

Previous post

PM के जन्मदिन पर उत्तराखंड CM धामी ने 11 परिवारों को नए घर की चाबियां सौंपी, 6 हजार रुपए का सहायता राशि प्रदान

Next post

उत्तराखंड: केंद्रीय सहायता मिलते हुए भी विभाग खाली पदों को भरने में असफल, समग्र शिक्षा प्रभावित

देश/दुनिया की खबरें