“मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्रामसभा श्यामपुर के खेरीखुर्द में, 55.97 लाख रुपए की लागत से, 0.815 किमी लंबे विभिन्न आंतरिक मार्गों के भूमि पूजन किया और निर्माण कार्य शुरू करवाया।”

“क्षेत्रीय विधायक और मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने खेरीखुर्द के ग्रामसभा में 55.97 लाख रुपए की लागत से 0.815 किमी लंबे विभिन्न आंतरिक मार्गों का भूमि पूजन किया और निर्माण कार्य शुरू करवाया। इस समय, डॉ. अग्रवाल ने खेरीखुर्द के वार्ड संख्या 08 और 09 के लिए 20 स्ट्रीट लाइट्स प्रदान करने की घोषणा भी की।”

खेरीखुर्द में आयोजित कार्यक्रम में भूमि पूजन कर मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि उनकी विधायकी के साढ़े 16 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों का चहुँमुखी विकास हुआ, जबकि पूर्व में यहाँ बिजली कनेक्शन तो थे, मगर लाइट नहीं आती थी। इसी तरह मुख्य मार्ग का अलावा आंतरिक सड़कें नहीं थी।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि उनके जनप्रतिनिधि बनने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों की सूरत बदली है, ग्रामीण क्षेत्र भी अब शहरी क्षेत्रों की तरह दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य करते है, उन्हीं के मार्गदर्शन में राज्य की धामी सरकार भी कार्य कर रही है।

उन्होंने आवाहन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री धामी जी ने राज्य को देश के अग्रणीय राज्य में शामिल करने संकल्प लिया है। आप सभी इसमें अपना योगदान करें।

“इस अवसर पर, प्रबंधक राकेश चिल्ड्रन एकेडमी रतन सिंह पंवार, मण्डल अध्यक्ष श्यामपुर दिनेश पयाल, महामंत्री चंद्रमोहन पोखरियाल, भाजपा नेता गंभीर सिंह राणा, लोनिवि के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार, सहायक अभियंता रमेश चौहान, कनिष्ठ अभियंता लक्ष्मी गुप्ता, राजेन्द्र रावत, सुधाकर थपलियाल, ओम प्रकाश सिंह, प्रदीप राणा, और प्रदेश प्रवक्ता सोबन सिंह कैंतुरा, उम्मेद सिंह राणा, परमानंद नौटियाल, रीमा रावत, प्रमिला पंवार, पूनम राणा, रोशनी गवाड़ी, प्रदीप धस्माना, गीता रावत, सुमन गैरोला और अन्य उपस्थित रहे।”

Share this content:

Previous post

“सीएम धामी ने लंदन में धमाल मचाया, 12 हजार करोड़ रुपये के MOU पर हस्ताक्षर किए”

Next post

“कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 116वीं जयंती पर पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया।”

देश/दुनिया की खबरें