मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने की गुमानीवाला क्षेत्र में 100 स्ट्रीट लाइट देने की घोषणा, कहा- विकास कार्यों के लिए सरकार वचनबद्ध

ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने गुमानीवाला में विकास कार्यों के क्रम में गुमानीवाला में शहीद हमीर पोखरियाल के घर के समीप, भट्टोवाला रोड, नंदा देवी कॉलोनी तथा कुंजापुरी कॉलोनी में 100 स्ट्रीट लाइट देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार वचनबद्ध है, ऋषिकेश विधानसभा में विकास कार्यों के लिए धन की कमी कभी आड़े नहीं आएगी, वह हमेशा जनता के साथ है।

डॉ. अग्रवाल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी विधायकी से पूर्व रहे जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की कभी सुध नहीं ली। यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव रहता था। मगर, पिछले साढ़े 16 वर्षों में ग्रामीणों की सुध ली गई और जन समस्याओं का भी निस्तारण हुआ। यही कारण है कि ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र अब नगर के क्षेत्रों की भांति ही नजर आते हैं। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि जनता की बदौलत ही विधायक और मंत्री पद पर पहुंचे हैं। ऐसे में जनता की समस्याओं का निराकरण करना उनका दायित्व और जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जनता उनके लिए सर्वोपरि है।

डा. अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य करते है, उन्हीं से प्रेरित होकर धामी सरकार भी इसी भावना से प्रदेश और विधायकजन अपने क्षेत्रों में काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि कोई भी वर्ग विकास कार्यों से अछूता नहीं रहेगा। डॉ. अग्रवाल ने गुमानीवाला में शहीद हमीर पोखरियाल के घर के समीप, भट्टोवाला रोड, नंदा देवी कॉलोनी तथा कुंजापुरी कॉलोनी में 100 स्ट्रीट लाइट देने की घोषणा की। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, मण्डल अध्यक्ष दिनेश पयाल, प्रधान दीपिका व्यास, समाजसेवी मानवेन्द्र कंडारी, सन्दीप कुड़ियाल, जयेंद्र पोखरियाल, पार्षद वीरेंद्र रमोला, विजेंद्र मोंगा सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Share this content:

Previous post

उत्तराखंड में चार नए सैनिक स्कूल और पांच केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे, केंद्र को भेजा प्रस्ताव

Next post

आपदा पीड़ित गन्ना किसानों को मुआवजा की मांग को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर, सीएम आवास किया कूच

देश/दुनिया की खबरें