निवेश से बदलेगी उत्तराखंड की तस्वीर,20 हजार करोड़ से अधिक का सौगात लेकर लौटे सीएम धामी

उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए, अहमदाबाद (गुजरात) में हुए एक रोड शो में, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में 20 हजार करोड़ से अधिक के निवेश करार पर हस्ताक्षर किए गए। इन समझौतों को 50 से अधिक कंपनियों से किया गया। इसके अलावा, बृहस्पतिवार को अहमदाबाद से लौटने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि निवेशक सम्मेलन के लिए लंदन, बर्मिंघम, दिल्ली, दुबई, अबूधाबी के साथ चेन्नई, बंगलुरू, और अहमदाबाद में रोड शो कर उद्योग समूहों के साथ बैठकें की गई।

देहरादून में आठ और नौ दिसंबर को प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए, अब तक 94 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पर एमओयू हो चुके हैं। इसमें पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, फार्मा, कृषि, एग्रो, ऊर्जा, लॉजिस्टिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, और आतिथ्य क्षेत्रों में निवेशकों से करार किए गए हैं। यह निवेशक उत्तराखंड में निवेश के प्रति बहुत आकर्षित हैं। अहमदाबाद में 24 हजार करोड़ रुपये के निवेश पर करार हुआ है।

कहा, सरकार का प्रयास है कि अब तक जितने भी निवेश प्रस्ताव पर एमओयू हुए हैं। उन्हें इंवेस्टर्स समिट से पहले धरातल पर उतारा जाए। राज्य हित में उपयोगी प्रस्तावों का भी गहनता से आकलन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में औद्योगिक विकास के लिए उद्योग जगत के सुझावों को ध्यान में रखते हुए 30 नई नीतियां बनाई गई हैं। वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दृष्टिगत जो सुझाव मिल रहे हैं, उन पर अमल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में पर्वतीय क्षेत्रों में निवेश करने वालों को और अधिक प्रोत्साहन दिया जाएगा।

सीएम धामी ने कहा कि राज्य में हवाई, रेल, सड़क व रोपवे जैसी सुविधाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। चारधाम यात्रा में इस वर्ष 52 लाख से अधिक श्रद्धालु आ चुके हैं।

Share this content:

Previous post

अंतर्राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने इमरान का सम्मान किया।

Next post

CM धामी सरकार का शिलान्यास-लोकार्पण पर बड़ा यह ऐक्शन प्लान, दिए निर्देश

देश/दुनिया की खबरें