सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में तैनात लांस नायक संजय बिष्ट के शहीद होने पर शोक संवेदना की व्यक्त।

देहरादून। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Soldier Welfare Minister Ganesh Joshi)ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में तैनात उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रातीघाट निवासी वीर जवान लांस नायक संजय बिष्ट का आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद होने पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की।

WhatsApp-Image-2023-11-23-at-20.41.09 सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में तैनात लांस नायक संजय बिष्ट के शहीद होने पर शोक संवेदना की व्यक्त।
लांस नायक संजय बिष्ट

उन्होंने भगवान से अमर बलिदानी की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा शोक संतृप्त परिवार को यह वियोग सहन करने की प्रार्थना की। (Soldier Welfare Minister Ganesh Joshi) गौरतलब है कि आतंकवादियों के साथ जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में उत्तराखंड में नैनीताल के रातीघाट के हली गांव का रहने वाले वीर जवान संजय बिष्ट मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गये।

Share this content:

Previous post

इगास लोकपर्व: डा. प्रेमचंद अग्रवाल की शुभकामनाएं और समृद्ध संस्कृति की महत्वपूर्णता

Next post

मरीजों के तीमारदारों के लिए जल्द खुलेगा रैन बसेरा, नि:शुल्क रूप से मिलेगा मरीजों के तीमारदारों को रैन बसेरा।

देश/दुनिया की खबरें