नए साल से पहले लीपीजी सिलेंडर की कीमतों में गिरावट, आमजन के लिए खुशखबरी, यहां जानें नए दाम..

LPG Cylinder Price: नए साल से पहले आमजन को नए साल का तोहफा मिल गया है। बताया जा रहा है कि देशभर में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं। एलपीजी सिलेंडर 39.50 रुपये सस्ता हो गया है। गैस के रेट में यह कटौती 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर की गई है। जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत अब 1757 रुपए हो गई है।हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार कटौती के बाद अब इंडियन ऑयल का कमर्शियल सिलेंडर 1757 रुपये मिलेगा। गैस की कीमतों में कटौती आज यानी 22 दिसंबर से ही लागू मानी जाएंगी। होटल और रेस्टोरेंट जैसे गैस उपयोगकर्ता इस राहत को केंद्र सरकार की तरफ से नए साल का गिफ्ट मान रहे हैं। बताया जा रहा है कि इससे पहले यह 1796.50 रुपये में मिल रहा था। वहीं, कोलकता में 19 किलो वाला सिलेंडर 1868.50 रुपये और मुंबई में 1710 रुपये का मिल रहा है। चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर अब 39.50 रुपये सस्ता होकर 1929 रुपये का हो गया है। 1 दिसंबर 2023 को देशभर में कमर्शियल सिलेंडर के रेट बढ़े थे। इससे पहले 16 नवंबर 2023 को एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये महंगा हो गया था।

आपको बता दें कि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश में इनके दाम स्थिर बने हुए हैं। इस साल 30 अगस्त 2023 को घेरलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार 14.2 किलो सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है।

Share this content:

Previous post

क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने शिक्षा के क्षेत्र में की एक और कदम: कैलाशवर्ती वर्मा पब्लिक स्कूल के उत्सव में दिया बड़ा ऐलान

Next post

उत्तराखंड के युवाओं को नए अवसर: मुख्यमंत्री की कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना बन रही है वरदान

देश/दुनिया की खबरें