अपर पुलिस अधीक्षक महोदया कोटद्वार द्वारा किया गया कोतवाली लैन्सडाउन का अर्द्धवार्षिकनिरीक्षण

अपर पुलिस अधीक्षक महोदया कोटद्वार द्वारा किया गया कोतवाली लैन्सडाउन का अर्द्धवार्षिकनिरीक्षण

कोटद्वार। श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदया, कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल श्रीमती मनीषा जोशी द्वारा थाना कोतवाली लैन्सडाउन का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम महोदया द्वारा गार्द की सलामी ली गयी तत्पश्चात थाना परिसर का भ्रमण करते हुए को थाना परिसर में लम्बित माल मुकदमाती वाहनों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा थाना कार्यालयों में रखे अभिलेखों को चेक किया गया एवं शस्त्रागार, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर उपकरणों आदि का निरीक्षण किया। थाने के मालगृह में मौजूद सरकारी सम्पत्ति एवं शस्त्र आदि का भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों से अस्लाह/कारतूस की जानकारी लेकर उनकी हैंडलिंग करवायी गयी । थाने पर आपदा प्रबंधन से संबंधित सामग्री का निरीक्षण कर उनकी उपयोगिता के बारे में बताया गया। निरीक्षण के उपरांत अपर पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा श्रीमान पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढवाल की प्राथमिकताओं से अवगत कराते हुए पुलिस को जनता के प्रति अच्छा व्यवहार करने, जनता से प्राप्त शिकायतों/समस्याओ पर प्राथमिकता से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किय।

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें